चंदन मिश्रा मर्डर: पटना लाए गए चारों आरोपित, तौसीफ को पुलिस रिमांड पर लिया गया; तीन भेजे गए जेल
पटना के पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह और उसके तीन साथियों को एसटीएफ ने कोलकाता से गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को पटना लाकर कोर्ट में पेश किया गया जहां तौसीफ को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया जबकि अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता, पटना। पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की गोलियों से भूनकर हत्या मामले में एसटीएफ ने मुख्य आरोपित तौसीफ रजा उर्फ बादशाह, उसके मौसेरे भाई निशु खान, सहयोगी हर्ष और भीम को कोलकाता से सोमवार की सुबह करीब 11:00 बजे चार निजी वाहनों से लेकर पटना पहुंची।
यहां सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। अपराह्न चार बजे सभी को सिविल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपित तौसीफ से पूछताछ करने के लिए रिमांड के लिए आवेदन समर्पित किया गया।
एसटीएफ और एसआईटी करेगी पूछताछ
कोर्ट ने तौसीफ को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जबकि तीन अन्य आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब एसटीएफ और एसआईटी शूटर तौसीफ से पूछताछ करेगी।
शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह समेत चार आरोपितों को पटना लाने के बाद उन्हें सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पहले लोदीपुर स्थित न्यू पुलिस लाइन में रखा गया। पटना पुलिस के अधिकारियों ने उन सभी से पूछताछ की।
इसके बाद उन्हें एसटीएफ के दफ्तर ले जाया गया। एसटीएफ के अफसर भी शूटर से पूछताछ किए। पूछताछ में कई अहम सुराग मिले। फिर उन्हें निजी वाहन से कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
वहां से तीन आरोपितों निशू खान, हर्ष और भीम को न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया। वहीं, तौसीफ को दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस वापस लौट आई।
यह भी पढ़ें-
चंदन हत्याकांड: मुख्य आरोपित तैसीफ रजा उर्फ बादशाह सहित चारों आरोपित से पूछताछ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।