चंदन हत्याकांड: मुख्य आरोपित तैसीफ रजा उर्फ बादशाह सहित चारों आरोपित से पूछताछ
पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस सोमवार करीब 11 बजे पटना लेकर पहुंची है। चारों अपराधी स्कॉर्पियो में बैठे थे। पुलिस की 4 गाड़ियां स्कॉर्पियो को स्कॉट करते हुए लाई।वारदात को अंजाम देने से कुछ ही देर पहले 16 जुलाई काे इन लोगों ने कोलकाता के एक होटल में रूम बुक कराया था।

जागरण संवाददाता, पटना। पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस सोमवार करीब 11 बजे पटना लेकर पहुंची है। चारों अपराधी स्कॉर्पियो में बैठे थे। पुलिस की 4 गाड़ियां स्कॉर्पियो को स्कॉट करते हुए लाई। बता दें कि बक्सर के कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश 3 दिन पहले रची गई थी। इस मामले में मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, उसके मौसेरे भाई निशु खान, निशु के केयर टेकर हर्ष, उसके नर्सिंग स्टाफ भीम काे पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आयी है कि निशु के घर पर ही चंदन की हत्या की साजिश रची गई थी। तौसीफ 17 जुलाई की सुबह चंदन की हत्या के बाद निशु के समनपुरा स्थित घर पर गया। वहां से निशु की कार से ही तौसीफ, निशु, उसकी गर्लफ्रेंड, हर्ष और भीम गया, बरही, रांची होते कोलकाता भाग गए।
वारदात को अंजाम देने से कुछ ही देर पहले 16 जुलाई काे इन लोगों ने कोलकाता के एक होटल में रूम बुक कराया था। शूटर्स समनपुर से ही आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद समनपुरा से होते हुए ही निकले थे।
पटना पुलिस की टीम ने बंगाल पुलिस की मदद से कोलकाता के न्यू टाउन के शापूरजी इलाका स्थित सुखी वृष्टि अवासन अपार्टमेंट के M-73 और M-74 ब्लॉक के फ्लैट नंबर 206 और 406 में छापेमारी कर पांच संदिग्धों काे उठाया।
पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा दिया। पुलिस के पहुंचने की भनक शूटरों काे लग गई थी। वे एक सफेद कार से शहर से भाग गए। फिर पुलिस ने कार के साथ इन चाराें काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों काे स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाएगी। शूटरों में तौसीफ, सोनू, बनवंत, अभिषेक और नीलेश हैं। तौसीफ फुलवारी का रहने वाला है। अन्य चार शूटर बक्सर के हैं। पुलिस ने शनिवार काे ही तौसीफ, बलवंत और मोनू के घर पर इश्तेहार चिपका दिया था।
तौसीफ और निशु पर पहले से दर्ज है केस
एसएसपी ने बताया कि तौसीफ पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और शराब तस्करी, जबकि निशु पर रंगदारी मांगने और आर्म्स एक्ट के तरह पहले से केस दर्ज हैं। हर्ष और भीम के आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है। कोलकाता कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता ने अदालत में कहा कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी। आरोपित गयाजी होते हुए कोलकाता गए थे।
आपसी प्रतिद्वंद्विता में चंदन की हत्या का आरोप बंगाल के वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया था कि चंदन हत्याकांड का मुख्य आरोपित कोलकाता में छिपा था। पांचों शूटरों को मदद मुहैया करा रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में मुख्य आरोपित एक सफेद वाहन में सवार होकर शहर से भाग गया है। उक्त वाहन को बासंती राजमार्ग से गुजरते हुए देखा गया। अधिकारी की मानें तो बाद में वाहन को तीन पुलिस थाना क्षेत्रों आनंदपुर, कोलकाता लेदर काम्प्लेक्स और भांगड़ से गुजरते हुए देखा गया। उनकी तलाश में टीम जुटी है। वहीं, पकड़े गए पांचों संदिग्धों को पुलिस की टीम कोलकाता के भवानी भवन स्थित बंगाल एसटीएफ के मुख्यालय ले गई, जहां उनसे बिहार पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।