Bihar Home Guard Bharti Exam: बिहार होमगार्ड भर्ती में इस बार कितना दौड़ना होगा, समय कितना मिलेगा? यहां पढ़ें सबकुछ
Bihar Home Guard Exam 2024 बिहार में 18 साल बाद 301 पदों पर होमगार्ड जवानों की बहाली निकली है। लेकिन किसी कारण से 2 सितंबर को होने वाली परीक्षा में बदलाव कर दिया गया है। अब 18 सितंबर से शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा शुरू होगी जो कि 30 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। दौड़ की भी प्रक्रिया से गुजरनी होगी।

जागरण संवाददाता,आरा। Bihar Home Guard Exam New Date: बिहार होमगार्ड भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। 2 सितंबर की शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 18 सितंबर से ली जाएगी जो कि 30 सितंबर तक चलेगी। इस बार भी दौड़ और गोला फेंक प्रक्रिया से गुजरनी होगी। इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है। नीचे पूरी डिटेल पढ़िए।
पुरुष और महिलाओं को कितना दौड़ना होगा?
होमगार्ड में भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को आठ सौ मीटर की दौड़, ऊंची और लंबी कूद से लेकर 12 से 16 पाैंड का गोला फेंकने की प्रक्रिया से गुजरना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को ढाई मिनट के अंदर आठ सौ मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
जबकि, महिला अभ्यर्थियों को पांच मिनट के अंदर आठ सौ मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। अधिक समय लिए जाने पर असफल घोषित होंगे। शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में अंकों के मापदंड को सार्वजनिक कर दिया गया है। पुरूषों के लिए
ऊंची कूद न्यूनतम चार फीट एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम तीन फीट निर्धारित है। लंबी कूद पुरुषों के लिए 12 फीट एवं महिलाओं के लिए नौ फीट निर्धारित है।
16 पौंड का गोला पुरूषों के लिए न्यूनतम 16 फीट एवं महिलाओं के लिए 12 पौंड का गोला न्यूनतम दस फीट निर्धारित किया गया है। इससे अधिक पर ही अंक मिलेगा। गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय में भी सूचना चस्पा दी गई है।
ऊंची कूद: पुरूष के लिए
ऊंचाई अंक
04 फीट शून्य
04 फीट 3 तक एक अंक
04 फीट से 6 तक दो अंक
04 फीट से 9 तक तीन अंक
05 फीट से अधिक पांच अंक
ऊंची कूद: महिलाओं के लिए
ऊंचाई अंक
03 फीट से 03 तक एक अंक
03फीट से 06 तक दो अंक
03 फीट से 09 तक तीन अंक
लंबी कूद : पुरूषों के लिए
फीट अंक
12 से 13 फीट एक अंक
13 से 14 फीट दो अंक
14 से 15 फीट तीन अंक
14 से 16 फीट चार अंक
लंबी कूद : महिलाओं के लिए
फीट अंक
09 फीट से 10 फीट एक
10 फीट से 11 फीट दो अंक
11 फीट से 12 फीट तीन अंक
12 फीट से 13 फीट चार अंक
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।