Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police News: भोजपुर जिले के 8 थानेदार समेत 17 अफसरोंं को मिला नया टास्क; 48 दिनों में करना होगा पूरा

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 11:38 AM (IST)

    Bihar Police बिहार के भोजपुर जिले के 8 थानेदार समेत 17 पुलिस अधिकारियों को नया टास्क मिल गया है। जिसे उन्हें 48 दिनों के भीतर पूरा करना होगा। उन्हें रादगीर जाकर ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। वहीं बिहार के अलग-अलग जिलों से 1002 पुलिस अधिकारी इसमें भाग लेंगे।भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।

    Hero Image
    आरा में 17 पुलिस अधिकारियों को मिला नया टास्क (जागरण)

    जागरण संवाददाता,आरा। Bihar News: भोजपुर जिले के 17 इंस्पेक्टर व दारोगा रैंक के पुलिस अफसर करीब 48 दिनों की विशेष ट्रेनिंग पर मंगलवार को राजगीर जाएंगे। इनमें जिले के आठ थानाध्यक्ष भी शामिल हैं। यह प्रशिक्षण राजगीर पुलिस अकादमी में 27 अगस्त से शुरू होगा, जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। अनिवार्य सेवाकालिन प्रशिक्षण को लेकर पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हुआ था। मुख्यालय के आदेश के आलोक में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने आदेश जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी अफसरों को ससमय प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया गया है। राजगीर में पहले चरण के प्रशिक्षण में बिहार के अलग-अलग जिलों से करीब 1002 पुलिस अफसर भाग लेंगे।

    ये पुलिस अधिकारी जाएंगे ट्रेनिंग पर

    जिन अफसराें को प्रशिक्षण में जाने का आदेश हुआ है,उनमें बिहिया थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, तियर थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह,चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन, नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत, कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद, गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार , इमादपुर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह , चौरी थाना के दारोगा राम स्वरूप राम, पुलिस कार्यालय में कार्यरत इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह, एफएसएल में कार्यरत पुअनि संजीव कुमार शामिल हैं।

    ये पुलिस अधिकारी भी शामिल

    वहीं महिला थाना में कार्यरत दारोगा विजय कुमार, कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर शैलेश्वर प्रसाद, पुलिस कार्यालय में कार्यरत दारोगा मुन्ना कुमार, ईआएसएस में कार्यरत इंस्पेक्टर राकेश रंजन एवं सचिन कुमार का नाम शामिल है। एसपी ने सभी संबंधित अफसर को भौतिक रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया है। राजगीर अकादमी की ओर से सभी को पीटी व खेल के लिए आवश्यक परिधान के साथ आने का निर्देश जारी किया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Police News: बिहार पुलिस के आए अच्छे दिन, मिलेगी 2 दिनों की और छुट्टी; एसपी ने की घोषणा

    Bihar Police Exam: खगड़िया का अभिषेक निकला सिपाही भर्ती परीक्षा का सरगना, Whatsapp चैट से हुए कई खुलासे