Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 जनवरी से ग्राम कचहरी में बदल जाएगा सारा सिस्टम, मुकदमे दिखेंगे ऑनलाइन; अब विवादों का ऐसे होगा समाधान

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 02:34 PM (IST)

    बिहार सरकार ने ग्राम कचहरियों को हाईटेक बनाना शुरू कर दिया है। अब पीरो प्रखंड के सभी 22 ग्राम कचहरी 15 जनवरी से पूरी तरह हाईटेक हो जाएंगे। ग्रामीण अब ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे और ई-कोर्ट की तरह ही अपनी शिकायतों की स्थिति भी देख सकेंगे। इस पहल से ग्रामीणों को न्याय तक आसान पहुंच मिलेगी और विवादों का तेजी से समाधान होगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, पीरो। बिहार सरकार ने ग्राम कचहरियों को हाईटेक बनाना शुरू कर दिया है। पीरो प्रखंड के सभी 22 ग्राम कचहरी 15 जनवरी से पूरी तरह हाईटेक हो जाएंगे।

    इसी दिन से प्रखंड के सभी ग्राम कचहरी क्षेत्र में आने वाले लोग अपने किसी प्रकार के विवाद से जुड़ी शिकायतें संबंधित ग्राम कचहरी में ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगें। साथ ही लोग अब ई-कोर्ट की तर्ज पर ऑनलाइन ही अपनी शिकायतों में हुई करवाई का स्टेटस भी देख सकेंगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको ले शनिवार को मुख्यालय स्थित बीपीआरओ कार्यालय सभागार में ग्राम कचहरी के सरपंचों और सचिवों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    शिकायतों को करा सकेंगे ऑनलाइन दर्ज

    कार्यशाला में बीपीआरओ मनीष पटेल ने ग्राम कचारियों में शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करने, शिकायतों का निबटारा करने और स्टेटस की जांच करने आदि की जानकारी दी।

    बीपीआरओ ने बताया कि 15 जनवरी 2025 से पीरो प्रखंड के सभी ग्राम कचहरियों से जुड़े ग्रामीण ग्राम कचहरी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अपनी शिकायत संबंधित ग्राम कचहरी में दर्ज करा सकेंगे।

    बिना किसी शुल्क के शिकायत दर्ज होगी

    इसके लिए प्रखंड के सभी ग्राम कचहरियों को कम्प्यूटर व अन्य संसाधनों से लैस किया जा रहा है। ग्राम कचहरी पोर्टल पर दर्ज किए गए शिकायतों को संबंधित ग्राम कचहरी के कार्यपालक सहायक के सहयोग से ग्राम कचहरी सचिव सरपंच के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

    इसके बाद ग्राम कचहरी सरपंच की देखरेख में शिकायत के निबटारे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ग्राम कचहरी में बिना किसी शुल्क के शिकायत दर्ज होगी और उसकी सुनवाई में भी निःशुल्क होगी।

    प्रखंड के 13 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू

    19 दिसंबर को मुख्यमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेल मैदान निर्माण के लिए हरी झंडी देने के बाद प्रखंड के 19 पंचायतों में से 13 पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

    मनरेगा विभाग से चल रहे खेल मैदान के निर्माण का निरीक्षण कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज सिंह किया। उन्होंने बतया कि तरारी प्रखंड के 19 पंचायतों में से 13 पंचायतों में कार्य तेजी से हो रहा है।

    शेष 6 पंचायतों में एनओसी मिलने के बाद खेल मैदान का निर्माण शुरू किया जाएगा। इमादपुर, करथ, मोआपकला, मोआपखुर्द, बिहटा और भकुरा पंचायतों में एनओसी नहीं मिलने के कारण खेल मैदान का निर्माण नहीं हो रहा है।

    प्रत्येक खेल मैदान का प्राक्कलन राशि 993780 रुपये निश्चित है। खेल मैदान का निर्माण होने से पंचायत के खेल प्रेमियों युवाओं को काफी लाभ मिलेगा।

    पहले चरण के खेल मैदान के निर्माण में रनिंग ट्रेक वॉलीबॉल बैडमिंटन बास्केटबॉल आदि की सुविधा शामिल होगी।

    बिहार सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को सही ढंग से धरातल पर उतारने के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

    विदित हो कि मुख्यमंत्री द्वारा पहले चरण में सुबे के 5671 पंचायत में 6659 खेल मैदान का निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था।

    इसी कड़ी में जिले के 115 पंचायत में 174 खेल मैदान पर 15.98 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Traffic Challan: ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सावधान! AI की मदद से कटेगा चालान; इस दिन से लागू होगा नियम

    खुशखबरी! बिहार में 460 डॉक्टरों की भर्ती, सीनियर रेजिडेंट सहित इन पदों पर हुए तैनात