Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpur News: गोरखा बटालियन के साथ खनन विभाग और पुलिस ने सोन नद में की बड़ी छापेमारी, आधा दर्जन से अधिक नावें जब्त; कई अरेस्ट

    By dharmendra kumar singhEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 01:44 PM (IST)

    भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित सोन नद में रविवार देर शाम खनन और पुलिस ने बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा नावें जब्त की गईं। इसके साथ कई नाविकों और मजदूरों को भी पकड़ा गया है। अवैध खनन को लेकर पटना सारण वैशाली और भोजपुर जिले के एक दर्जन से ज्यादा अवैध छोटे कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    सोन नद में अवैध खनन पर बड़ी छापेमारी

    जागरण संवाददाता, आरा/ कोईलवर (भोजपुर)। भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित सोन नद में रविवार देर शाम पहली बार दो गोरखा बटालियन के साथ खनन व पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा नावें जब्त होने की सूचना है। इसके साथ कई नाविकों और मजदूरों को पकड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जिले में गत दिनों पोकलेन जलाने व फायरिंग की घटनाओं के बाद पटना व भोजपुर की प्रशासनिक टीम ने संयुक्त रूप से पहली बार बड़ी छापेमारी शुरू की। हाल के दिनों में अवैध बालू खनन को लेकर कई बार हिंसक झड़प, फायरिंग और हत्या की वारदात के बाद प्रशासन ने अवैध खनन रोकने के लिए जोर लगा दिया है।

    छापेमारी में पटना और भोजपुर की दो गोरखा बटालियन समेत दर्जनों स्थानीय पुलिसकर्मी और पदाधिकारी शामिल हैं। रविवार देर शाम सुरौंधा टोक के समीप से आधा दर्जन से ज्यादा बड़ी नावों को जब्त किया गया।

    इसके साथ ही पटना, सारण, वैशाली और भोजपुर जिले के एक दर्जन से ज्यादा अवैध छोटे कारोबारियों, नाविकों और मजदूरों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि किसी पदाधिकारी ने नहीं की है।

    लूटपाट समेत अन्य कांडों में 23 पकड़े गए

    एसपी प्रमोद कुमार के आदेश पर कांड में वांछित आरोपितों एवं शराब बरामदगी को लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान में 23 पकड़े गए। इसमें लूटपाट में एक, हत्या के प्रयास में तीन, वारंट मेें चार एवं शराब में आठ पुलिस के हत्थे चढ़े है। अभियान के दौरान करीब 37 शराब भट्ठियाें को तोड़ा गया।

    57 लीटर देसी शराब एवं 61 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। करीब 27 वारंटाें का निष्पादन किया गया। जगदीशपुर पुलिस ने लूट कांड में नेउरपोखर,रेपुरा टोला गांव निवासी वांछित राजा कुमार को धर दबोचा।

    धोखाधड़ी में भी एक आराेपित को गिरफ्तार कर लिया। बड़हरा थाना के फूहां गांव से पुलिस ने एक आरोपित मुन्ना सिंह को धर दबोचा।

    यह भी पढ़ें- गंगा घाटों के करीब तक गाड़ियों से जा सकेंगी छठ व्रती, पिछले बार की तुलना में स्थिति बेहतर

    यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक, एसबीआई की एटीएम काटकर उड़ाया कैश; चोरी के बाद मशीन में लगा दी आग