Chhath Puja 2023: गंगा घाटों के करीब तक गाड़ियों से जा सकेंगी छठ व्रती, पिछले बार की तुलना में स्थिति बेहतर
Chhath Puja 2023 छठ जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे घाटों की साफ-सफाई तेज कर दी गई है। प्रशासन ने कई घाटों का दौरा कर ताजा स्थिति की जानकारी ली है। पार्किंग स्थल से गंगा का किनारा भी बीते साल की तुलना में कम दूरी पर होगा। इससे उपवास के दौरान व्रतियों को अधिक पैदल नहीं चलना पड़ेगा।
जागरण संवाददाता, पटना। गंगा का जलस्तर कम होने के कारण इस बार छठ व्रतियों की सवारी घाटों के किनारे तक आसानी से पहुंच सकेगी। गंगा घाटों पर पहुंचना इस बार छठ व्रतियों और स्वजनों के लिए मुश्किल नहीं होगा।
पार्किंग स्थल से गंगा का किनारा भी बीते साल की तुलना में कम दूरी पर होगा। इससे उपवास के दौरान व्रतियों को अधिक पैदल नहीं चलना पड़ेगा। जिला प्रशासन भी इस इंतजाम में लगा है कि संपर्क पथ, घाट के अधिक से अधिक करीब रहे ताकि व्रतियों और स्वजनों को परेशानी नहीं हो।
पिछले वर्ष की तुलना में कई घाटों की स्थिति अच्छी
डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि पिछले वर्ष की तुलना में कई घाटों की स्थिति अच्छी है। नदी में पानी कम है। घाटों पर बैरिकेडिंग एवं साइनेज की व्यवस्था भी की जा रही है। घाट की सीढ़ियों को साफ किया जा रहा है। संपर्क पथों को पूरी तरह अवरोधमुक्त रखा जाएगा।
प्रमुख घाट - पार्किंग से नदी किनारा (मीटर में)
- दीघा पाटीपुल घाट - 250 मीटर
मिनार घाट - 500 मीटर
जनार्दन घाट - 300 मीटर
जेपी सेतु घाट - 200 मीटर
गेट नंबर 92-93 - 700 मीटर
गेट नंबर - 83 - 700 मीटर
गेट नंबर - 86 - 600 मीटर
कुर्जी घाट - 300 मीटर
कलेक्ट्रेट घाट-महेंद्रू - 500 मीटर
यह भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।