Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpur News: नीतीश सरकार की सौगात, भोजपुर में FDR टेक्नोलॉजी से बनने जा रही पहली सड़क; 3 NH से होगी कनेक्ट

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 12:18 PM (IST)

    शाहपुर से बनाही स्टेशन महुआंव व शिवपुर होते हुए जगदीशपुर तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास सांसद सुदामा प्रसाद और विधायक राहुल तिवारी ने किया। इस सड़क के बन जाने के बाद शाहपुर व बिहिया प्रखंड के लोगों को जगदीशपुर जाने में काफी सहूलियत होगी और समय की भी बचत होगी। सड़क निर्माण के क्षेत्र में एफडीआर तकनीक से बनने वाली यह जिले की पहली सड़क होगी।

    Hero Image
    भोजपुर के शाहपुर में FDR टेक्नालॉजी से बनेगी सड़क

    संसु, शाहपुर। तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली शाहपुर से बनाही स्टेशन, महुआंव व शिवपुर होते हुए जगदीशपुर तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक राहुल तिवारी व जिप अध्यक्ष आशा देवी ने किया। इस सड़क का निर्माण एफडीआर तकनीक से किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय की होगी बचत

    सड़क शिलान्यास के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि इस सड़क के बन जाने के बाद शाहपुर व बिहिया प्रखंड के लोगों को जगदीशपुर जाने में काफी सहूलियत होगी।

    इसके साथ ही समय की भी बचत होगी। सड़क निर्माण के क्षेत्र में यह एफडीआर तकनीक से बनने वाली जिले की पहली सड़क होगी।

    तीन एनएच को जोड़ने वाली सड़क का हुआ शिलान्यास।

    इन तीन एनएच से जोड़ेगी सड़क

    सड़क निर्माण का कार्य अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। यह सड़क शाहपुर से होकर गुजरने वाली एनएच 84, आरा-बक्सर फोरलेन एनएच 922 तथा आरा-मोहनियां एनएच 30 को आपस मे जोड़ेगी। जिससे शाहपुर, बिहिया तथा जगदीशपुर प्रखंड के लाखों लोगों को फायदा होगा।

    11 किलोमीटर में बनेगी सड़क

    इस सड़क के बनने से दूरी भी घटेगी औप समय की भी बचत होगी। लगभग 11 किलोमीटर में बनने वाली इस सड़क के लिए सरकार द्वारा करीब 10 करोड़ 38 लाख रुपये आवंटित की गई है।

    पिछले दो वर्षों से यह महत्वपूर्ण सड़क पुरानी तकनीक और नई तकनीक से निर्माण करने की पेंच में फंसी हुई थी। इसके निर्माण में करीब ग्यारह करोड़ की लागत आने वाली हैं।

    क्या है FDR तकनीक?

    सड़क निर्माण की नवीनतम तकनीक को एफडीआर के नाम से जाना जाता है। इस नवीनतम तकनीक के तहत सड़क की सामग्री को निकालकर उसमें जरूरी सामग्री मिलाकर उसके द्वारा ही सड़क का निर्माण किया जाता है। इसमें सड़क की ऊंचाई में कोई बदलाव नहीं होता, वह पहले जैसी ही रहती है।

    शिलान्यास कार्यक्रम में राजद नेता सह मुखिया बीरबल सिंह, राजद अध्यक्ष शिवप्रसन्न यादव, मुराद हुसैन, मो.मुख्तार शाह, जुबेर खान, अमजद शाह, डिग्री यादव, परसुराम यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार भर की सड़कों को बदलने की तैयारी, चुनाव से पहले सरकार ने कर दिया बड़ा एलान

    बेगूसराय के विकास के 25 साल, तय किया नाव से रेल-रोड ब्रिज तक का सफर; मुंगेर से हुआ सीधा जुड़ाव