Bhojpur News: सिर पर शादी का सेहरा सजने से पहले उठ गई अर्थी, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोईलवर नगर के वार्ड संख्या 8 में गुरुवार की दोपहर दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 19 वर्षीय रोहित कुमार कोईलवर वार्ड 4 निवासी डमडम राय का पुत्र है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। युवक के सिर में गोली के जख्म का निशान पाया गया है।
जागरण टीम, आरा/कोईलवर। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप गुरुवार की दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
मृतक 21 वर्षीय रोहित कुमार कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर वार्ड नंबर चार निवासी देव कुमार राय उर्फ डमडम राय के पुत्र थे। रोहित कुमार इंटर का छात्र था। सिर के पास गोली के जख्म का निशान पाया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। हमलावर बाइक से थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। इधर, एसडीपीओ टू कार्यालय से महज पचास मीटर की दूरी पर घटित हत्या के बाद आक्रोशित स्वजनों ने सदर अस्पताल, आरा के इमरजेंसी वार्ड और कोईलवर में दो जगहों पर हंगामा किया।
स्वजनों ने वारदात के बाद मृतक के घर पहुंची पुलिस पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में सिविल ड्रेस में पहुंचे एसआई सुधाकर कुमार जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी कोईलवर ले जाया गया।
यहां तक कि स्वजनों ने एक पड़ोसी नगेन्द्र राय पर भी हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। घटना करीब दो बजे अपराह्न की है। सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्यता मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस कई एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। इधर, मृतक के पिता देव कुमार राय उर्फ डमडम राय ने बताया कि रोहित इंदिरा आवास योजना का बकाया 18 हजार रुपए लेकर प्रखंड कार्यालय जाने के लिए घर से बोलकर निकला था।
इस बीच कोईलवर वार्ड संख्या स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप उसके सिर में गोली मार दी गई। इसके बाद रोहित को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया जा रहा था, तभी रास्ते में रोहित की मौत हो गई। डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही कोईलवर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर कमलजीत, कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तमचन्द्र एवं चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन वहां पहुंच गए।
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस, दो संदिग्ध चिह्नित
कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर उसकी हत्या करने की बात सामने आ रही है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
आरोपितों को चिन्हित करने को वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। दो संदिग्धों की पहचान होने की बात सामने आ रही है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों घर से फरार हैं
सिर पर शादी का सेहरा सजने से पहले उठ गई अर्थी
मृतक अपने दो भाई और बहनों में छोटा था। उसकी शादी पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के हीरवानपुर पकड़ी गांव में तय हुई थी। इसी साल 26 अप्रैल को तिलक और 30 अप्रैल को बरात जाने वाली थी।
घर के लोग शादी तय होने को लेकर खुशियां मना रहे थे। लेकिन, सिर पर सेहरा सजाने से पहले ही खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। मृतक के परिवार में मां सौम्या देवी और एक भाई योगेंद्र कुमार एवं एक बहन गुड़िया देवी है। मृतक की मां सौम्या देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोईलवर में एएसआई तो सदर अस्पताल में पीएसआई से भिड़े स्वजन
इधर, वारदात के बाद कोईलवर से गश्ती गाड़ी से लेकर सदर अस्पताल आए पीएसआई के साथ स्वजनों की तीखी नोकझोंक हो गई। स्वजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान इमरजेंसी वार्ड में लगे गेट को पटकने लगे।
स्ट्रेचर को फेंक दिया। टाउन इंस्पेक्टर देवराज राय ने वहां पहुंच स्थिति को संभाला। इसी तरह कोईलवर में घटनास्थल से मृतक के घर पूछताछ के लिए पहुंचे पुलिस अफसरों के साथ स्वजन हाथापाई करने लगे।
इस बीच भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे एक एसआई सुधाकर कुमार का सिर फट गया। परिजनों ने पड़ोसी नगेन्द्र राय को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।