Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpur News: बिहिया में जबरन कब्जा को लेकर बवाल, जमकर हुई मारपीट और आगजनी; 7 लोग घायल

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 03:38 PM (IST)

    बिहिया के राजा बाजार में एक जमीन विवाद के चलते दबंगों ने एक घर और गोदाम में तोड़फोड़ की। इस दौरान मारपीट करते हुए घर में आग लगा दी। आग में हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं कई लोग घायल भी हो गए। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के दौरान फायरिंग की भी बात कही जा रही है।

    Hero Image
    घटनास्थल का मुआयना करते थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार

    संवाद सूत्र, बिहिया (आरा)। कथित डिक्री को आधार बनाकर दबंगो ने सोमवार को बिहिया नगर के राजा बाजार स्थित एक घर सह गोदाम पर दखल जमाने के लिए जेसीबी लगाकर तोड़फोड़ की। इस दौरान घर वालों के साथ मारपीट करते हुए घर में आग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग में लाखों का सामान जलकर खाक

    आग में कैरेट,चूड़ा सहित हजारों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया। बाद में सूचना पर पहुमची दो दमकल की गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान दबंगो द्वारा तीन राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है।

    घटना के दौरान ईट,पत्थर भी चले। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए है। घटना के दौरान काफी देर तक अफरातफरी मची रही। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    भूमि विवाद का कारण

    जानकारी के अनुसार बिहिया नगर के राजा बाजार चौक के समीप स्थित एक जमीन है, जिस पर स्वामित्व को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। जमीन पर स्थित घर में कुछ लोग कई पीढ़ियों से रह रहे है, जिसमें आवास भी है और गोदाम भी। काफी समय पहले उक्त जमीन का भू स्वामी बताने वाले लोगों ने जमीन को कई लोगों को बेच दिया।

    खरीदार पूर्व से काबिज लोगों को जब हटने का दबाव बनाने लगे तो ये लोग कोर्ट गए, लेकिन कहा जाता है कि वे कोर्ट में केस हार गए। अब खरीदार कोर्ट में जीत के आधार पर मकान पर दखल कब्जा चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

    सोमवार की सुबह खरीदार और उनके दर्जनों समर्थक मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचे तथा घर के आगे लगे टीन के शेड को उजाड़ दिया। घर में घुसकर महिला और पुरुषों के साथ मारपीट की। जवाब में ईंट-पत्थर भी चले। बाद में घर में आग भी लगा दी।

    मारपीट में घायल हुए ये लोग

    मारपीट में राकेश कुमार गुप्ता, देवेन्द्र प्रसाद, दामोदर प्रसाद, अरुण कुमार, सोनु कुमार, राजन कुमार, प्रभावती देवी, सुनैना देवी पुष्पा सहित सात लोग जख्मी हो गए। सभी का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

    5 गंभीर रूप से जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर किया गया। लोगों ने बताया कि घटना के दौरान तीन बार फायरिंग की आवाज भी सुनी गई। हालांकि, इसकी अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं हुई है। घटना को लेकर देर तक अफरातफरी मची रही। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन तथा कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना में भीषण अग्निकांड, विश्वकर्मा टिम्बर में लगी आग; 10 घर भी चपेट में आए

    Arwal News: 'दहेज में भैंस की नहीं दी'; नई बहू की गला दबाकर हत्या मामले में आरोप, ससुराल वाले फरार

    comedy show banner
    comedy show banner