Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arwal News: 'दहेज में भैंस की नहीं दी'; नई बहू की गला दबाकर हत्या मामले में आरोप, ससुराल वाले फरार

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 12:38 PM (IST)

    बिहार के अरवल जिले में एक विवाहिता की उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। दहेज में भैंस नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला की डेढ़ माह की एक बच्ची घर से दूर गांव के स्कूल के बरामदे पर सोमवार की अल सुबह रोती हुई मिली।

    Hero Image
    अलवर में दहेज के लिए महिला की हत्या

    जागरण संवाददाता, अरवल। जिले के कुर्था प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। विवाहिता के मायके वालों ने दहेज मे भैंस देने की मांग को पूरा नहीं किया था, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव को छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले

    रविवार की रात्रि आरोपित सुसराल वाले शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे, जिससे पहले ग्रामीणों को घटना की भनक लग गई। सूचना पर पुलिस और मायके वाले पहुंच गए, लेकिन इससे पहले ससुराल वाले शव को घर में छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    स्कूल के बरामदे में  मिली मासूम

    मृतक महिला की डेढ़ माह की एक बच्ची घर से दूर गांव के स्कूल के बरामदे पर सोमवार की अल सुबह रोती हुई मिली। यह घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र के बड़हिया गांव की है। विवाहिता की पहचान जहानाबाद के परस बीघा थाना क्षेत्र के अजय बिगहा निवासी शैलेंद्र कुमार की बहन अनीता कुमारी के रूप में की गई है।

    2004 में हुई शादी

    भाई के अनुसार 2024 में अनीता की शादी बड़हिया निवासी सत्यम कुमार से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल वाले दहेज में एक भैंस मांगने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वाले अनीता को प्रताड़ित करते थे।

    मृतक अनीता कुमारी (फाइल फोटो)

    डेढ़ महीने पहले हुई बेटी

    डेढ़ माह पहले अनीता ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ गई। मायके से भैंस नहीं लाने पर रविवार को अनीता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही ससुराल वाले डेढ़ माह की बच्ची को स्कूल के बरामदे पर छोड़कर भाग गए।

    मृतका के भाई ने हत्याकांड को लेकर अनीता के पति सत्यम कुमार, देवर सुंदरम कुमार ,ससुर गन्नू यादव व सास सीता देवी के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

    ये भी पढ़ें

    Saharsa News: सहरसा में भूंजा बेचने वाले की हत्या से इलाके में दहशत, सिर काटकर ले गए हत्यारे

    Patna News: मोकामा में दिल दहला देने वाली घटना, युवती के सिर में मारी 4 गोलियां, पाईन किनारे फेंका शव