Saharsa News: सहरसा में भूंजा बेचने वाले की हत्या से इलाके में दहशत, सिर काटकर ले गए हत्यारे
सहरसा के पतरघट में निर्मल साह नामक एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी और उसका सिर गायब है। ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में गोलमा गया भगत चौक पर सड़क जाम कर दिया और पुलिस से हत्यारों को पकड़ने की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गायब सिर की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
संसू,पतरघट (सहरसा)। गोलमा पश्चिमी पंचायत वार्ड 12 निवासी युवक निर्मल साह की गोलमा फोरसाहा सड़क पर अज्ञात बदमाशों द्वारा तेजधार हथियार से गर्दन काट हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारे उसका सिर लेकर चले गए। अब पुलिस के सामने कटा सिर बरामद करने की चुनौती है।
हत्या के बाद सिर गायब
हत्या जिस निर्ममता से की गई है उससे कई सवाल पैदा हो रहे हैं। हत्यारे हत्या के बाद सिर काट कर क्यों ले गए? दूसरी तरफ स्वजन का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। ऐसे में हत्या क्यों की गयी इस सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है।
चना बेचकर करता था परिवार का पालन-पोषण
गोलमा निवासी निर्मल साह परिवार का भरण-पोषण के लिए ठेला पर चना चटपटी, भूंजा एवं गोलगप्पा , चाउमीन बेच कर करता था। वह अपने ही पंचायत में ज्यादातर फोरसाहा में ठेला लगाता था और देर शाम तक ठेला लेकर घर लौट जाता था।
शनिवार की देर शाम स्वजन और ग्रामीणों को सूचना मिली कि गोलमा फोरसाहा मार्ग पर सड़क किनारे ठेला पलटा है। स्वजनों एवं ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो सड़क किनारे निर्मल साह की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई है और सिर गायब है।
शव के पास मिला सामान
घटनास्थल पर मकई टूटा देखकर युवक व हत्यारे के बीच हाथापाई की आशंका जताई गई है। घटना स्थल पर शव के पास बिक्री की नगदी और मोबाइल पास में ही था।
पुलिस ने घटनास्थल से हत्यारे का छूटा एक जोड़ी चप्पल, मृतक का मोबाइल और बिक्री की नगदी जब्त की है। संदेह के आधार पर पुलिस ने गोलमा एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
परिवार में पसरा मातम
मृतक अपने पीछे पत्नी सुनीता देवी, पुत्र रवि कुमार एवं महावीर कुमार को छोड़ गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम
रविवार को शव के गोलमा पहुंचते ही स्वजनों सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए और तथा शव को पतरघट-विराटपुर मुख्य मार्ग के गोलमा गया भगत चौक पर रख कर सड़क जाम करते हुए यातायात अवरूद्ध कर दिया।
सभी हत्या का उद्भेन और हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मृतक के गायब सिर को खोजने में शनिवार की रात से ही कई थाना की पुलिस लगी है, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। मुख्यालय डीएसपी डीएनए पांडे काफी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई में लगे हैं।
मृतक का सिर नहीं मिलने पर दोपहर बाद एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। ताकि बगल के नदी में खोजा जा सके।
हत्या की घटना का उदभेदन करना और मृतक का गायब सिर ढूंढना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है। एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं पर कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।