Bihar Jobs 2024: हो जाइए तैयार! इस जिले में महिलाओं के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, पटना भेजा गया रोस्टर
भोजपुर जिले (Bhojpur Anganwadi Bharti 2024) के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 250 से अधिक पदों पर सेविका और सहायिका की बहाली होने जा रही है। इस बहाली से जिले के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा और स्थानीय लोगों को आंगनबाड़ी केन्द्रों से बेहतर सुविधा मिल सकेगी। एक से दो सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा। भोजपुर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 250 से ज्यादा पदों पर सेविका और सहायिका की बंपर बहाली होने वाली है। इसके लिए आईसीडीएस के द्वारा जिले के सभी 14 प्रखंडों में सर्वे का कार्य विगत कई दिनों से चल रहा है, जो अंतिम चरण में है। जिला मुख्यालय से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आते ही मंजूरी के लिए राज्य मुख्यालय भेजी जाएगी। इस माह के अंत तक सभी खाली पड़े सैकड़ों पदों पर ऑनलाइन बहाली शुरू होने की संभावनाएं व्यक्त की गई हैं।
भोजपुर जिले में सेविका के लगभग 100 से ज्यादा पद विगत कई माह से खाली हैं। इन स्थानों पर पद खाली रहने से स्थानीय लोगों को आंगनबाड़ी केन्द्रों से सुविधा देने में काफी परेशानी भी हो रही है। इसी प्रकार जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में 150 से ज्यादा सहायिका के भी पद खाली हैं।
जिला मुख्यालय से राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट भेजे जाने के बाद इस माह के अंत तक बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा होने का कार्य शुरू हो जाएगा। सर्वे की जिम्मेवारी जिले की संबंधित क्षेत्र की पर्यवेक्षिका को दी गई है। इन सभी पदों पर बहाली हो जाने से एक तरफ यहां सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं, दूसरी तरफ लगभग 10 हजार से भी ज्यादा स्थानीय बच्चे और अन्य लोगों को लाभ मिलने लगेगा।
मालूम हो कि भोजपुर जिले में लगभग तीन हजार नए और पुराने आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। इन सभी में केन्द्रों में सैकड़ों पदों पर सेविका और सहायिका के नहीं रहने के कारण पढ़ाई सेमत विभाग द्वारा चलाए जा रहे अन्य सभी कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं।
पर्यवेक्षिका बहाली के लिए अनुमोदन को पटना गया रोस्टर
भोजपुर जिले में दर्जनों पदों पर पर्यवेक्षिका की बहाली होनी है। इसके लिए जिला मुख्यालय से पटना कमिश्नरी में रोस्टर अनुमोदन के लिए भेजा गया है। इसकी मंजूरी मिलते हैं जिले में दर्जनों रिक्त पदों पर पर्यवेक्षाका की बहाली होने लगेगी। मालूम हो इस बहाली में वैसी सेविका को प्राथमिकता दी जा रही है जो 10 वर्ष से ज्यादा समय तक कार्य कर चुकी है। अब विभागीय नियमों के अनुसार पर्यवेक्षिका के लायक हो गई है।
इस माह शुरू हो जाएगी बहाली प्रक्रिया
भोजपुर जिले में कई माह से खाली पड़े सैकड़ों सेविका और सहायिका के पदों पर बहाली प्रक्रिया इस माह में शुरू हो जाएगी। सर्वे रिपोर्ट आ गई है, जिला मुख्यालय से राज्य मुख्यालय को भेजा जा रहा है। एक से दो सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। - रश्मि कुमारी, डीपीओ, आईसीडीएस भोजपुर
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: शिक्षकों की नहीं चलेगी चालाकी, अब 2 समय करनी होगी मुंह दिखाई; नई व्यवस्था लागू
ये भी पढ़ें- IIT Placement 2025: गूगल-माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, IIT में कैंपस प्लेसमेंट शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।