Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT Placement 2025: गूगल-माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, IIT में कैंपस प्लेसमेंट शुरू

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 02:27 PM (IST)

    आईआईटी प्लेसमेंट 2025 की शुरुआत 1 दिसंबर से हो गई है। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियां कैंपस हायरिंग करेंगी। अब तक के आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में 60 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिलेगा दूसरे राउंड में शेष विद्यार्थियों का प्लेसमेंट होगा। प्लेसमेंट ग्राफ बढ़ाने को लेकर कई संस्थानों की ओर से विद्यार्थियों का विशेष काउंसलिंग भी कराई जा रही है।

    Hero Image
    गूगल-माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, IIT में कैंपस प्लेसमेंट शुरू

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना सहित देशभर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में वर्ष 2025 में पास होने वाले विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया एक दिसंबर से आरंभ हो गई। इन संस्थानों में प्लेसमेंट दो चरणों में होगा। देश-विदेश के आइटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, एनालाटिक्स, फाइनेंस क्षेत्रों की कंपनियां योग्यता के आधार पर चयन करेंगी। कैंपस प्लेसमेंट सत्र दिसंबर से मई तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक के आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में 60 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिलेगा, दूसरे राउंड में शेष विद्यार्थियों का प्लेसमेंट होगा। प्लेसमेंट ग्राफ बढ़ाने को लेकर कई संस्थानों की ओर से विद्यार्थियों का विशेष काउंसलिंग भी कराई जा रही है, ताकि इंटरव्यू में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रह जाएं।

    आईआईटी पटना में हाइब्रिड मोड में प्लेसमेंट:

    आईआईटी पटना की ओर से प्लेसमेंट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस बार आईआईटी पटना में अभी तक 50 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट की इच्छा जाहिर की है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज कृपा शंकर ने कहा कि इस बार हाइब्रिड मोड में प्लेसमेंट प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस बार विद्यार्थियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है। शुरुआती दिनों में ही बेहतर होने की उम्मीद है। निदेशक प्रो. टीएन सिंह के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट के लिए बेहतर तैयारी की गई है।

    आईटी सेक्टर में अधिक मांग:

    आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट में लागातर आईटी सेक्टर टॉप पर चल रहा है। अनुमान के अनुसार, 35 से 32 प्रतिशित तक आईटी, मैनेजमेंट में करीब 10 प्रतिशत, कंस्टलेंसी में करीब 15 प्रतिशत, एनालाटिक्स में करीब 10 प्रतिशत तो फाइनेंस में करीब पांच प्रतिशत को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

    एक विद्यार्थी एक नौकरी:

    कैंपस प्लेसमेंट की धीमी गति को देखते हुए विभिन्न संस्थानों की ओर से एक विद्यार्थी एक नौकरी नीति लागू की गई है। इसके तहत विद्यार्थी के च्वाइस के अनुसार कंपनियों के प्लेसमेंट में हिस्सा लेने का मौका दिया जाता है। इसमें चयन के बाद उन्हें अगले कंपनी के लिए मौका नहीं दिया जाता। इससे लगभग सभी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट का अवसर प्राप्त हो जाते हैं।

    विशेष प्रशिक्षण का आयोजन

    विशेष प्रशिक्षण का आयोजन हिंदी और गैर हिंदी राज्यों के विद्यार्थियों के लिए विशेष ट्रेनिंग सेशन भी चलाए गए हैं। इससे अंग्रेजी भाषा किसी प्रकार से कैंपस प्लेसमेंट में बाधा न बन सके। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ऑफर के अलावा प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल होंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar ITI News: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, इन निजी ITI का पंजीकरण होगा रद; हर जिले में होगी जांच

    ये भी पढ़ें- JEE Advanced Attempts: जेईई एडवांस्ड में 3 अवसर के फैसले को IIT कानपुर ने लिया वापस, छात्रों में निराशा