Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher: शिक्षकों की नहीं चलेगी चालाकी, अब 2 समय करनी होगी मुंह दिखाई; नई व्यवस्था लागू

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 03:16 PM (IST)

    शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम लागू किया है। अब शिक्षकों को स्कूल आने और जाने के समय में फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा। मिनिमाइज कर अटेंडेंस बनाने का फायदा उठाने वाले शिक्षकों के लिए भी यह प्रणाली बाधा बनेगी। साथ ही शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

    Hero Image
    शिक्षकों की नहीं चलेगी चालाकी, अब 2 समय करनी होगी मुंह दिखाई

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। गुरुजी की चालाकी अब अटेंडेंस बनाने में नहीं चलेगी। शिक्षा विभाग ने सोमवार से इन और आउट टाइम का फेस रिकॉग्निशन शुरू कर दिया है। अब शिक्षकों को स्कूल आने और जाने के समय में फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा। यह फोटो स्कूल परिसर का ही देना मान्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल का नया अपडेट जारी कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर जो शिक्षक मिनिमाइज कर अटेंडेंस बनाने का फायदा उठा रहे थे। वह भी विभाग ने बंद कर दिया है। अब अगर कोई शिक्षक चालाकी करते हैं तो फंस जाएंगे, क्योंकि मिनिमाइज करने के बाद जो 180 सेकंड का एरर दिखाया जाता था वह खत्म कर दिया गया है।

    मिनिमाइज करने के बाद जैसे ही ऐप खुलेगा तो वह नए सिरे से खुलेगा। वहीं, दूसरी ओर शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह आवेदन प्रक्रिया 1 से लेकर 15 दिसंबर तक ऑनलाइन ई- शिक्षा पोर्टल के माध्यम से भरी जाएगी।

    प्रधान व शिक्षकों को कागजी काम से मिलेगी मुक्ति, 174 स्कूलों में होगी बाबुओं की नियुक्ति

    भागलपुर जिले के 174 नव स्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को कागजी कामों से जल्द मुक्ति मिलने वाली है, क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा अब बड़े पैमाने पर इन स्कूलों के साथ-साथ राज्य भर के 6421 प्लस टू विद्यालयों में क्लर्क यानी बाबुओं नियुक्ति होने वाली है। वे स्कूलों में प्रशासनिक व गैर शैक्षणिक कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे। शिक्षा विभाग ने इनके नियोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही अधिसूचना जारी कर इनकी नियुक्ति शुरू की जाएगी।

    शिक्षा विभाग द्वारा नवनियुक्त होने वाले विद्यालयों के सहायक यानी क्लर्कों को हर महीने 16,500 रुपये का नियत मानदेय तथा 500 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि दी जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में ही माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं प्रोजेक्ट विद्यालयों में लिपिक एवं अनुसेवक के खत्म हुए पदों का प्रत्यर्पण करते हुए इनकी तैनाती को लेकर पदों का सृजन किया गया था।

    स्कूल सहायकों द्वारा स्कूलों में प्रशासनिक कार्य जैसे रिकॉर्ड रखना, पत्राचार करना, परीक्षा से जुड़ी कागजातों का प्रबंध करना सहित अन्य तरह के कार्य किए जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक, भागलपुर प्रमंडल में 304 स्कूल सहायकों की नियुक्ति होगी। इसमें भागलपुर में 174 व बांका में 130 शामिल है। इसके अलावा पूर्णिया प्रमंडल में 713, कोसी प्रमंडल में 396, मुंगेर प्रमंडल में 579, दरभंगा प्रमंडल में 882, सारण प्रमंडल में 651, तिरहुत प्रमंडल में 1383, मगध प्रमंडल में 632, पटना प्रमंडल में 881 सहायकों की नियुक्ति होगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा ऐलान, महिला शिक्षकों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

    ये भी पढ़ें- Bihar News: शराब का तर्क देकर ज्ञान बांटने वाली महिला शिक्षक और एचएम पर कार्रवाई की अनुशंसा, खतरे में पड़ी नौकरी