Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara To Delhi Bus: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, दिल्ली के लिए खुली एक और बस, मात्र इतना समय में यात्रा होगी पूरी

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 03:30 PM (IST)

    Ara News Today दिल्ली जाने के लिए अब लग्जरी बसों की सुविधा उपलब्ध हो गई है। रेड बस कंपनी ने पटना से आरा बक्सर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से दिल्ली तक बस सेवा शुरू की है। यह बस आरा में कायमनगर टंकी के पास और बक्सर में रुकती है। बस में स्लीपर सीट टॉयलेट सुविधा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    आरा से शुरू होगी बस सेवा (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: ट्रेनों के लेट लतीफी के चक्कर कई लोगो अपना जरूरी काम छूट रही है। इस कारण देश के नामी कंपनी रेड बस ने पटना से आरा, बक्सर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से दिल्ली जा रही है। यह सुविधा फिलहाल ऑनलाइन है, जिसमे पेटीएम व अन्य ऑनलाइन के माध्यम से बुकिंग हो रहा है। आरा से शाम पांच बजे बैठिए और दिल्ली में सुबह 10 बजे उतर जाइये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के लिए बस से जाना अब और आसान होगा। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोग अब बस से दिल्ली जाने में सहूलियत महसूस कर रहे हैं। दिल्ली जाने के लिए लग्जरी बसों की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

    आरा के कायमनगर टंकी के पास रुकती है बस

    आरा के कायमनगर पानी टंकी के पास पांच मिनट के लिए रुकती है, उसके बाद बक्सर में रुकती है। दरअसल, बिहार-यूपी के बीच चलने वालीं ये बसें दिल्ली तक जाएंगी।

    आरा पटना, बक्सर, के लिए लग्जरी बसों का परिचालन शुरू हो गया है। दिल्ली से पटना डायरेक्ट बस सेवा शुरू हो गई है, ये बस दिवा बस कंपनी ने चालू की है, इस बस में स्लीपर सोने वाली सीट मिलती है, महिलाओं व पुरुष के लिए टॉयलेट सुविधा भी मिलती है।

    1200 से 1600 रुपये होगा किराया

    दिल्ली से आरा मात्र 1200  से 1600 रुपये में यात्री दिवा बस से जा सकते है, यह बस नॉन स्टॉप जाती है। पटना व आरा से जाते वक्त सिर्फ रात को खाने के लिए आगरा और सुबह नाश्ते के लिए राजापुर पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर रुकती है।

    दिल्ली से शाम 3:15 मिनट पर कश्मीरी गेट के प्लेटफॉर्म नं. 12,13 से मिलेगी और नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ, आज़मगढ़, बक्सर, आरा होते हुए पटना के जीरो बस स्टैंड पर उतारती है। दिल्ली से पटना ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा तो, दिवा बस के साथ जाए इनकी बस साफ सुथरी एवं समय पर चलती है। यात्रा काफी सुविधाजनक होगी।

    लेटेस्ट मॉडल की है ये बसें

    भोजपुर-शाहाबाद के साथ-साथ मगध का क्षेत्र भी शामिल है। सेंटर प्वाइंट के रूप में राजधानी पटना को शामिल किया गया है। पटना,  आरा के लिए इन चारों शहरों से परिचालित बसों में बिहार का निबंधन अनिवार्य हो गया है। यही नहीं, ये बसें लेटेस्ट मॉडल की हैं और कंफर्ट के मामले में बहुत आगे है।

    Ara News: आरा में बालू माफिया में मचा हड़कंप, 11 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त; एसपी ने निकाल दी हेकड़ी

    Ara News: आरा में दिल दहलाने वाली घटना, बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या; डीएसपी समेत पुलिस की टीम मौजूद