Ara News: बिजली की खपत को पूरा करने के लिए आरा जंक्शन में लगेगा सोलर पैनल, रेलवे को हर महीने होगा फायदा
आरा जंक्शन पर जल्द ही दो सौ किलोवाट का सोलर ग्रिड लगाया जाएगा। इससे स्टेशन के बिजली बिल में लगभग तीन लाख रुपये की बचत होगी। दानापुर रेल मंडल इस परियोजना पर काम कर रहा है। सोलर पैनल लगने से स्टेशन परिसर हमेशा जगमग रहेगा और बिजली गुल होने की समस्या भी दूर हो जाएगी। बचे बिजली को बिजली विभाग को बेचा जाएगा।

जागरण संवाददाता, आरा। आरा जंक्शन पर पूरे स्टेशन की बिल्डिंग में सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिससे पूरा परिसर जगमग होगा। साथ ही बिजली का बिल भी बचेगा। इसको लेकर आरा जंक्शन पर छह लोगों की टीम ने इलेक्ट्रिक विभाग के साथ पूरे परिसर की नापी की है।
परिसर की नापी हुई
एक नंबर प्लेटफॉर्म के बिल्डिंग और चार नंबर प्लेटफॉर्म के शेड के साथ चार न प्लेटफार्म की बिल्डिंग परिसर की नापी की गई है। दानापुर रेल मंडल के सीनियर सेक्शन के इंजीनियर मनीष कुमार ने बताया कि आरा जंक्शन पर सोलर ग्रिड बनेगा, जिसमे 200 किलोवाट का दो प्लेटफार्म के बिल्डिंग में लगाई जाएगी।
दो कंपनियों को दिया गया टेंडर
शुक्रवार को टेंडर लेने वाली दो कंपनी को टेंडर दिया गया है। एक कंपनी को चार नंबर प्लेटफार्म पर 100 किलोवाट का सोलर पैनल ग्रिड बनाना है। वहीं, एक नंबर प्लेटफार्म पर 100 किलोवाट का सोलर ग्रिड लगाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
सोलर ग्रिड लग जाने से आरा जंक्शन पर बिजली बिल में करीब तीन लाख की बचत होगी। बाकी बची बिजली को बिजली विभाग को बेच दिया जाएगा। इस सोलर ग्रिड से पूरे स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म तक जगमग रहेगा। आरा रेलवे स्टेशन पर अब बिजली गुल नहीं होगी। न ही यात्रियों को गर्मी में पंखे व लाइट बंद होने पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
आरा रेलवे स्टेशन शीघ्र ही सोलर पैनल से उत्पन्न ऊर्जा से जगमगाएगा। बल्ब और पंखे ही नहीं, बल्कि प्लेटफार्म पर लगे संकेतक एवं स्टेशन कार्यालयों में बिजली से चलने वाले अन्य उपकरण भी सोलर ग्रिड पैनल से जोड़े जाएंगे।
दो सौ किलोवाट का सोलर पैनल लगेगा
रेलवे स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू की जाएगी। आरा रेलवे स्टेशन पर 200 किलोवाट का सोलर ग्रिड पैनल लगाया जाएगा। जबकि रेलवे स्टेशन पर कार्य के लिए नापी शुरू कर दी गई है। पैनल लगने से रेलवे स्टेशन पर अचानक बिजली गुल होने से होने वाली समस्या का समाधान हो जाएगा। स्टेशन पर बल्ब, पंखे, एसी के अलावा प्लेटफार्म पर संकेतक भी सौर ऊर्जा से चलेंगे। पूरा स्टेशन परिसर सौर ऊर्जा से जगमगाएगा।
विद्युत कंपनी को दी जाएगी बिजली
रेलवे विद्युत विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बिजली की औसतन खपत 150 किलोवाट ही है। गर्मियों में बढ़कर 180 हो जाती है और सर्दियों में 120 किलोवाट से भी कम रह जाती है। बिजली का कनेक्शन भी रहेगा। अधिक जरूरत के समय बिजली ली जाएगी और बचने पर बिजली विद्युत विभाग को दी जाएगी।
20 साल तक कंपनी करेगी देखरेख
रेलवे अधिकारी के मुताबिक रेलवे की ओर से ही यह प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है, जिसे दो कंपनी द्वारा लगाया जा रहा है। संबंधित कंपनी 20 साल तक इस सोलर ग्रिड पैनल का रखरखाव करेगी।
हर माह सात लाख आता है बिजली बिल
आरा जंक्शन पर बिजली खपत के मामले में पटना व राजेन्द्रनगर के बाद आरा जंक्शन पर ही सबसे ज्यादा बिजली बिल आता है। जिसमें करीब सात लाख रुपये हर माह बिजली विभाग को पेमेंट किया जाता है।
क्या कहते हैं अधिकारी
सोलर पैनल लगाने का कार्य एक सप्ताह में होगा, शुक्रवार को जिनका टेंडर हुआ है, उनकी जगह चिन्हित कर ली गई है। स्टेशन पर लगे विद्युत उपकरण सौर ऊर्जा से चलेंगे। आरा जंक्शन पर सोलर पैनल लगाने का नापी का काम पूरा हो चुका है।
मनीष कुमार साहू जेनरल इलेक्ट्रिक इंजीनियर आरा।
ये भी पढ़ें
Bihar Bijli: भीषण गर्मी के बीच बिहार में बढ़ी बिजली की मांग, 7717 मेगावाट तक पहुंची डिमांड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।