Bihar Bijli: भीषण गर्मी के बीच बिहार में बढ़ी बिजली की मांग, 7717 मेगावाट तक पहुंची डिमांड
बिहार में बढ़ती गर्मी के कारण 10 से 15 मई के बीच बिजली की मांग में भारी वृद्धि हुई। 15 मई को सबसे अधिक 7717 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज की गई। पटना क्षेत्र में भी बिजली की खपत बढ़ी जो 811 मेगावाट तक पहुंच गई। रात 10 बजे के बाद बिजली की मांग में विशेष रूप से उछाल देखा गया।

राज्य ब्यूरो, पटना। बढ़ी तपिश के बीच बिहार में बिजली की मांग 10 से 15 मई के बीच जोरदार तरीके से बढ़ी। इस क्रम में 15 मई को सबसे अधिक 7717 मेगावाट बिजली की मांग रिकॉर्ड की गयी।
पटना यानी पेसू क्षेत्र में भी 15 मई को सबसे अधिक 811 मेगावाट की मांग रही। बिजली की मांग 15 मई को रात दस बजे विगत पांच दिनों में सबसे अधिक रही। उसी समय पेसू क्षेत्र में भी मांग से सबसे अधिक थी।
बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार रात दस बजे के बाद ही बिजली की मांग बढ़ोतरी हो रही है। इस संबंध में आंकड़े यह हैं कि 10 मई को रात 10.01 बजे बिजली की मांग पूरे प्रदेश के लिए 7542.64 मेगावाट रही।
इसी तरह 11 मई को रात साढ़े बारह बजे बिजली की मांग 7428.18 मेगावाट, 12 मई को रात 1.52 बजे 7165 मेगावाट, 13 मई को रात 22.26 बजे 7444.74 मेगावाट, 14 मई को रात 22.43 बजे 7762.89 मेगावाट और 15 मई को 7717 मेगावाट मांग रिकॉर्ड की गयी।
पेसू क्षेत्र में बिजली की मांग के संबंध में मिले आंकड़े के अनुसार 10 मई को रात 11 बजे मांग 712 मेगावाट, 11 मई को 745 मेगावाट, 12 मई को दस बजे 753 मेगावाट, 13 मई को दस बजे 742 मेगावाट, 14 मई को रात 11 बजे 791 मेगावाट तथा 15 मई को मांग 811 मेगावाट दर्ज की गयी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।