Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक की टक्कर से हवा में उछला ऑटो; 4 श्रद्धालुओं की मौत

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 09:34 AM (IST)

    Ara News भोजपुर जिले में भीषण हादसा हुआ है। पटना-बक्सर हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों में तीन महिला और एक बच्चा शामिल हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल आरा में चल रहा है।

    Hero Image
    आरा में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पटना-बक्सर हाईवे पर शाहपुर बनाही अंडरपास के नजदीक गुरुवार की सुबह बेकाबू ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाद ऑटो हवा में उछलकर सड़क के नीचे आ गया। पर सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि ,एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। मृतकों में तीन महिला और एक बच्चा शामिल हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल,आरा में चल रहा है। सभी मृतक और घायल पटना तथा हाजीपुर समेत अन्य जिले के बताए जाते हैं। हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है।

    सभी गुप्ताधाम से वापस लौट रहे थे। टक्कर इतना जोरदार था कि टेंपों ओवरब्रिज से नीचे खाई में गिर गया है। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।

    मृतकों की हुई पहचान

    मृतकों में वैशाली जिले के फतेहपुर थाना राघोपुर नौका पट्टी निवासी मनोज महतो का 13 वर्षीय पुत्र अजित कुमार ,वैशाली जिले के गंगावृज थाना के छवासिया गांव निवासी शिवनंदन महतो की 50वर्षीय पत्नी सुहाग देवी , पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी उत्तम कुमार की 65 वर्षीय पत्नी सुहाज्ञा देवी शामिल हैं।

    इसके अलावा स्व.मोहन महतो की 65 वर्षीय पत्नी सिरतिया देवी शामिल हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार बताया जा रहा है। हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे के आसपास का है।

    रोते हुए परिजन

    ऑटो खड़ा कर तेल लेने गया था चालक, तभी हुआ हादसा

    इधर, जख्मी पिंकी देवी ने बताया कि पटना जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी नारायण महतो के छह वर्षीय कार्तिक कुमार का मुंडन समारोह को लेकर सभी लोग 25 फरवरी को दाउदपुर से कैमूर जिले के गुप्ता धाम गए हुए थे।

    इसके बाद पूजा करने के बाद सभी घर लौट रहे थे। इसी दौरान ऑटो का तेल खत्म होने बाद ड्राइवर बीच सड़क पर गाड़ी को खड़ा कर पेट्रोल पंप पर तेल लाने चला गया था , तभी बेलगाम ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार । कुछ समझ में नहीं आया कि हादसा कैसे हुआ। इसके बाद सभी जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

    इधर-उधर बिखर गए थे लोग

    घायल ज्ञानती देवी ने बताया कि वह अपने भसुर नारायण महतो के बेटे कार्तिक के मुंडन में गई थी। हम लोग ऑटो में सो रहे थे।इसी बीच धड़ाम से आवाज आई और वे लोग इधर-उधर फेंका गए, कोई सड़क की इस साइड गिरा हुआ है तो कोई पोल के नीचे गिरा हुआ था।

    उसे वक्त किसी को कोई होश नहीं था की हादसा कैसे हुआ। इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों के मदद से सभी को शाहपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने आर सदस्यता से प्राथमिक उपचार के बाद तीन बच्चों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया है।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां बिछेगी नई रेल लाइन, टेंडर हो गया जारी; रांची समेत 5 शहरों की दूरी होगी कम

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां बनने जा रहा फ्लाईओवर, सरकार से मिल गई मंजूरी; 125 करोड़ होंगे खर्च