Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां बनने जा रहा फ्लाईओवर, सरकार से मिल गई मंजूरी; 125 करोड़ होंगे खर्च

    Bhagalpur News भागलपुर-गोराडीह फ्लाईओवर बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके निर्माण के लिए 125.85 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा और कुल लागत लगभग 200 करोड़ आएगी। एक फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर के दक्षिणी क्षेत्र में कनेक्टिविटी आसान करने के लिए एक और फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा की थी।

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 26 Feb 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    भागलपुर में बनने जा रहा फ्लाईओवर (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर फ्लाईओवर बनने का रास्ता साफ हो गया है। निर्माण कार्य को मंगलवार को प्रशासनिक प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही विभागीय सक्रियता बढ़ गई है।

    बौंसी रेलवे पुल से गुजरने वाले फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 125.85 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। जल्द ही अप्रोच पथ के लिए दोनों तरफ जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा।

    भू-अर्जन पर 80 करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान है। यानी फ्लाईओवर के निर्माण की कुल लागत करीब 200 करोड़ आएगी।

    मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

    एक फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर के दक्षिणी क्षेत्र में कनेक्टिविटी आसान करने के लिए एक और फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा की थी। यह फ्लाइओवर मिरजानहाट शीतला स्थान से बाइपास की ओर जानेवाले बौंसी रेल पुल संख्या-2 होते हुए बनेगा और भोलानाथ पलाईओवर में ऊपर से मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइपास की ओर मिरजानहाट और गुड़हट्टा चौक वाली सड़क से भी जुड़ेगा। इसके लिए पुल निर्माण निगम ने लाइन प्लान तैयार कर लिया है। दिल्ली की कंसल्टेंसी एजेंसी को इसका जिम्मा दिया गया है। इसके लिए दो तरह के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।

    पहला शीतला स्थान से बौंसी रेल पुल संख्या-2 के बीच में फ्लाइओवर बनाने का और दूसरा फ्लाइओवर को चार तरफ से मिलाने का। इसकी लंबाई एक किलोमीटर होगी।

    फ्लाईओवर एक नजर में

    • 900 मीटर होगा लंबा
    • 2.25 किलोमीटर लंबाई होगी अप्रोच को मिलाकर
    • 550-600 मीटर शीलता स्थान की ओर
    • 600-700 मीटर गोराडीह की ओर
    • 8.5 मीटर चौड़ाई होगी भोलानाथ फ्लाइओवर की तरह

    जुड़ जाएगा भागलपुर-हंसडीहा एनएच से

    शीतला स्थान चौक (लक्ष्मण विवाह भवन) के पास गोलंबर बनाकर सिकंदरपुर, मिरजानहाट सहित चारो तरफ अप्रोच निकालने की भी योजना है। इससे यह सीधे भागलपुर-हंसडीहा एनएच से जुड़ जाएगा। चारो तरफ कनेक्टिविटी होने से जाम से मुक्ति मिलेगी। यातायात सुलभ हो जाएगा।

    गोराडीह में अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनाने की योजना है। बौंसी रेल पुल के पास फ्लाइओवर बनने से फोरलेन सड़क जाने की राह आसान होगी। बौंसी रेल पुल-संख्या-2 के पास भी जलजमाव की समस्या बनी रहती है।

    इससे दक्षिणी क्षेत्र के साथ-साथ शहर के बाकी हिस्से के लोग भी भोलानाथ फ्लाइओवर से बौंसी फ्लाइओवर होते हुए सीधे बाइपास और वहां से मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन होकर कहीं भी आ-जा सकेंगे।

    दक्षिणी क्षेत्र की करीब डेढ़ लाख की आबादी को आवागमन में सुविधा होगी। रेलवे पुल संख्या-02 को फ्लाइओवर के जरिए भोलानाथ पुल से जोड़ना है। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बाइपास से सीधे संपर्क जरूरी है। बाइपास के पास अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनेगा।

    जो रेलवे स्टेशन, कचहरी एवं बाजार समिति (बागबाड़ी) से जुड़ जाएगा। शीतला स्थान चौक पर एलिवेटेड रोटरी बनाकर फ्लाइओवर के जरिए आरओबी को जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Expressway: बिहार के दो बड़े एक्सप्रेसवे को लेकर आ गया नया अपडेट, 13 जिलों में होने जा रहा यह काम

    अब 5 घंटे में बिहार के किसी भी कोने से पहुंच जाएंगे पटना! नीतीश सरकार ने बनाया धांसू प्लान, टारगेट सेट