Ara News: आरा में दिल दहलाने वाली घटना... किराएदार से हुए झगड़े को सुलझाने गए मकान मालिक पर बरसाईं गोलियां, चली गई जान
Ara News बिहार के आरा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां किराएदार से हुए झगड़े को सुलझाने के बाद मकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 45 वर्षीय मुकेश कुमार अनाईठ निवासी राजनाथ सिंह के पुत्र थे। गर्दन के भाग में गोली के जख्म का निशान पाया गया है। पेशे से एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में मुंशी का काम करते थे।

जागरण संवाददाता,आरा। Ara News: नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अनाईठ मोहल्ला में शुक्रवार की रात किराएदार पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाए जाने को लेकर उपजे विवाद में मकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 45 वर्षीय मुकेश कुमार अनाईठ निवासी राजनाथ सिंह के पुत्र थे।
गर्दन के भाग में गोली के जख्म का निशान पाया गया है। पेशे से एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में मुंशी का काम करते थे। इस दौरान एसपी प्रमोद कुमार और सदर एएसपी परिचय कुमार ने स्वजनों से मिल घटना की जानकारी ली। स्ववजनों ने सात-आठ राउंड फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया है।
पड़ोस के ही तीन-चार लोगों पर गोली मारे जाने का आरोप है। घटना रात नौ बजे की है । इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि कांड में संलिप्त तीन आरोपितों को चिह्नित कर लिया गया है । गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। किराएदार पर झूठा आरोप लगाए जाने को लेकर उपजे विवाद में घटना घटित हुई है।सदर एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।
पहले किराएदार से हुई मारपीट
इधर, मृतक के भाई आलोक कुमार ने बताया कि उनके किराएदार करिया कुमार संध्या समय दूध लाने गए हुए थे। इस दौरान मोहल्ले की गली में छेड़खानी का झूठा आरोप लगाकर उनकी पिटाई कर दी गई। बाद में जब परिवार के सदस्य पूछताछ करने के लिए गए तो हथियार बंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान उनके भाई मुकेश कुमार को गर्दन के पास गोली लग गई। इलाज के लिए बाबू बाजार अस्पताल लाए जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। डाक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और स्वजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली।
सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि मृतक और आरोपित पड़ोस के ही हैं। पूछताछ कर आरोपितों के बारे में जानकारी ली गई है । स्वज जो आरोप लगा रहे हैं उसके बारे में जांच चल रही है । गिरफ्तारी को छापेमारी चल रही है।
दो बच्चों के सिर उठा पिता का साया
हत्या के बाद दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिवार में पत्नी सीमा देवी और दो बेटे राजन और योगमणि है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । आसपास के लोग ढांढस बंधाने में लगे हैं। मृतक के भाई आलोक ने रणधीर समेत तीन लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।