Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NIA Raid in Bihar: आरा में 2 जगहों पर NIA की ताबड़तोड़ छापामारी; आतंकी कनेक्शन को लेकर बोला धावा

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 09:52 AM (IST)

    Ara News भोजपुर में बुधवार की सुबह एनआईए की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर छापामारी की। चौरी थाना क्षेत्र के छतरपुरा गांव और सहार थाना के कोरनडिहरी गांव में दो घरों में दबिश दी गई। जाली नोट और आतंकी कनेक्शन की जांच की जा रही है। संदिग्धों के घरों में छापामारी हो रही है जो रिश्तेदार बताए जाते हैं।

    Hero Image
    आरा में NIA की छापामारी से हड़कंप (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: भोजपुर जिले में बुधवार की सुबह दो अलग-अलग जगहों पर एक साथ केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम छापामारी कर रही है। डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों के नेतृत्व में आई टीम चौरी थाना क्षेत्र के छतरपुरा गांव तथा सहार थाना के कोरनडिहरी गांव स्थित दो घरों में दबिश देकर सुबह  6 बजे से छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधि-व्यवस्था को लेकर स्थानीय आसपास के थानों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है। जिन संदिग्धों के घरों में छापामारी हो रही है,वे दोनों रिश्तेदार बताए जाते हैं। एक के पिता उर्दू विद्यालय में शिक्षक और दूसरे संदिग्ध के पिता टोला सेवक के रूप में कार्यरत बताए जा रहे है।

    आरा में एक घर में पहुंची एनआईए की टीम

    जाली नोट और आतंकी कनेक्शन की हो रही जांच

    टीम दोनों के बेटों को लेकर जांच कर रही है। पहला संदिग्ध मों नेहाल दिल्ली में रहता है। जबकि,दूसरा मों वारिस पहले से जाली नोट में जेल में बंद हैं। इस छापेमारी को जाली नोट के रैकेट और आतंकी कनेक्शन दोनों से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, छापामारी में आए अधिकारी अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

    5 सितंबर 2024 को नजरे सद्दाम समेत तीन तस्करों की हुई थी गिरफ्तारी

    मालूम हो कि 5 सितंबर 2024 को करीब दो लाख के जाली नोट के साथ तीन धंधेबाज पकड़े गए थे। इसी दौरान पाकिस्तान में नोट छपने की बात सामने आई थी। गिरफ्तार धंधेबाज नजरे सद्दाम भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र का रहनेवाला था। जबकि,उसके साथ भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के कोरनडिहरी निवासी मो.वारिस व पटना जिले के सिगोडी थाना क्षेत्र निवासी मो. जाकिर हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया था

    धंधेबाजों के पास से 500-500 रुपये के 390 जाली नोट, चोरी की बाइक व काले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किए गए हैं।

    पूछताछ में आई थी पाकिस्तान में नोट छपने की बात

    उस समय पूछताछ में पाकिस्तान में छपे भारतीय जाली नोट नेपाल के रास्ते देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाए जाने की बात सामने आई थी। गिरफ्तार धंधेबाजों से एनआइए समेत कई सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ की थी।

    उस समय गिरफ्तार धंधेबाज नजरे शमशाद ने पुलिस को बताया थ कि पाकिस्तान में छपे नोट नेपाल के रास्ते उसे मिले थे। इसे लेकर पटना से जम्मूतवी एक्सप्रेस से वे जम्मू-कश्मीर जानेवाले थे। इससे पहले भी वे जाली नोटों की तीन खेप जम्मू-कश्मीर पहुंचा चुके है।

    ये भी पढ़ें

    NIA Raid in Bihar: भागलपुर में NIA की ताबड़तोड़ छापामारी, नजरे सद्दाम का घर खंगाला; आतंकी कनेक्शन की आशंका

    Bihar Police: पश्चिम चंपारण के SP पर कार्रवाई करने का आदेश, एक लापरवाही पड़ गई भारी; ये है मामला