Ara News: Top 10 में भोजपुर से 7 छात्र-छात्राओं का कब्जा, रंजन वर्मा ने पूरे बिहार में पाया पहला स्थान
बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा परिणाम में भोजपुर जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। रंजन वर्मा ने 489 अंक लाकर पहला रैंक हासिल किया जबक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: बिहार बोर्ड के द्वारा शनिवार को घोषित मैट्रिक परीक्षा परिणाम में भोजपुर का दबदबा दिखा है। एक तरफ जहां रैंक वन पर एक विद्यार्थी ने कब्जा जमाया है वही रैंक छह, आठ और नौ पर छह विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भोजपुर जिले का सम्मान बढ़ाया है।
इन छात्रों ने बढ़ाया मान
बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार हाई स्कूल अगीआओं बाजार पीरो के विद्यार्थी रंजन वर्मा 489 अंक लाकर स्टेट लेवल पर पहला रैंक हासिल किया है। इसी के साथ दिव्यांश कुमार एसबी हाई स्कूल आरा और आकाश कुमार हाई स्कूल यादवपुर बिहिया के दोनों ने 484-484 अंक लाकर राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं पीरो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय एयार की छात्रा रुचि कुमारी राजकीय विद्यालय सोनबरसा शाहपुर के मनीष कुमार यादव और कैथोलिक स्कूल आरा के विवेक कुमार ने 482- 482 अंक लाकर स्टेट लेवल पर आठवां रैंक हासिल किया है। नवीं रैंक पर अमित कुमार शाह निर्मला शिक्षा भवन शाहपुर का विद्यार्थी आया है।
इस तरह से पिछली बार के मुकाबले इस बार भोजपुर जिले का रिजल्ट स्टेट लेवल पर टापर देने के मामले में काफी बेहतर है।
रंजन वर्मा का जुड़वा भाई ने भी किया कमाल
रंजन वर्मा 489 नंबर लाकर टॉपर बना है वही उसका जुड़वा भाई रणजीत वर्मा को 477 अंक हासिल हुए, संयुक्त परिवार में चचेरा भाई शुभम को 465 अंक मिले। एक ही परिवार के एक घर में रहने वाले तीन बच्चों की इस शानदार सफलता के बाद पूरा परिवार खुश है और तीनों बच्चे इस वीडियो में दिख रहे हैं, बीच में रंजन वर्मा है।
आरा में मजदूर के बेटे ने किया कमाल
आरा के बड़हरा प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय गजियापुर के गोलू कुमार ने 435 अंक लाकर सफलता का परचम लहराया है। गोलू के पिता सुरेश प्रसाद दिल्ली के एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। माता गृहणी है। गोलू भविष्य में शिक्षक बनकर गरीब बच्चों को शिक्षित करना चाहते हैं। विशाल कुमार शाह 443 अंक और गोविंद कुमार 424 अंक लाकर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया हैं।
स्वजनों में बच्चों के सफलता को लेकर काफी खुशी का महौल है। वही उच्च विद्यालय सरैयां की प्रियांशु कुमार 406, अमन कुमार 451, प्रियांशु कुमार 403 तथा सूरज कुमार ने 442 अंक लाकर विद्यालय में टांप रहे हैं। किराना दुकानदार कामेश्वर शाह ने बताया कि सीमित संसाधनों के बीच कठिन मेहनत व लगन की बदौलत यह सफलता बच्चों को मिली है।
रोशनी सिंह भरद्वाज ने 317 अंक, अभुलाल के इंग्लिश के पवन कुमार 364 अंक, जागृति सिंह 255 अंक, काजल सिंह 326 अंक, उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनगांवा के प्रियांशु प्रियदर्शी 437 अंक तथा पवन प्रियदर्शी 332 अंक और रामचंद्र सिंह उच्च विद्यालय के शिवानी कुमारी ने 415 अंक लाकर सफलता हासिल की है। सभी छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।