Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा में बेकाबू ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर, मच गई चीख पुकार; मौके पर पहुंची पुलिस

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 01:53 PM (IST)

    Ara News भोजपुर जिले में एक बेकाबू ट्रक और आटो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मृतक दिलीप कुमार बनकट गांव का निवासी था। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ आरा-अरवल मार्ग को जाम कर दिया। उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है।

    Hero Image
    आरा में भीषण सड़क हादसे के बाद सड़क पर उतरे लोग (जागरण)

    जागरण संवाददता, आरा। Ara News: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-अरवल मार्ग पर बेलाउर गांव स्थित हाई स्कूल के नजदीक मंगलवार की सुबह बेकाबू ट्रक और  ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। ऑटो में सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि, आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। मृतक 25वर्षीय दिलीप कुमार पवना थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी थे। वे परिवार समेत उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआं गांव से बनकट जा रहे थे कि उसी दौरान पवना की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी ।

    जिसमें आटो सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना में मौत से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ आरा-अरवल मार्ग को जाम कर दिया।

    थानाध्यक्ष ने दी घटना की जानकारी

    इधर, उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। सड़क जाम हटा दिया गया है। ‌ गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा भेज दिया गया है। परिचालन बहाल हो गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। चालक के विरुद्ध प्राथमिकी की जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    'मेरठ का नीला ड्रम केस याद है?', पत्नी की पति को धमकी, कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर दहशत में आए घरवाले

    बेतिया पुलिस थाने में खून खराबा, सिपाही ने साथी के सीने में दाग दी 12 गोलियां, फिर छत पर चढ़कर लहराने लगा बंदूक