Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: प्रेमी के साथ ससुराल पहुंची तीन बच्चों की मां, माहौल हो गया गरमागरम

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:28 AM (IST)

    भागलपुर के मनियारपुर गांव में एक महिला अपने प्रेमी संग ससुराल पहुंची जिससे हंगामा हो गया। महिला तीन बच्चों की माँ है और उसका पति बेजुबान है। ससुराल वालों के अनुसार वह पति को प्रताड़ित करती है और अक्सर घर से भाग जाती है। ग्रामीणों ने प्रेमी को पीटने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

    Hero Image
    तीन बच्चों की मां के प्रेमी संग ससुराल पहुंचने पर शुरू हो गया हाई वोल्टेज ड्रामा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नाथनगर (भागलपुर)। मधुसुदनपुर इलाके के मनियारपुर गांव में शनिवार को प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ ससुराल पहुंची था। प्रेमी जिस महिला को उसके ससुराल छोड़ने आया था वह तीन बच्चों की मां थी।

    जैसे वह प्रेमी और अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल पहुंची वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। ससुराल वालों की माने तो महिला अपने पति बेजुबान होने के कारण आए दिन प्रताड़ित करती है और कभी दिल्ली तो कभी चेन्नई भाग जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेजुबान पति को छोड़ जाती है पत्नी

    महिला का प्रेमी चेन्नई में ही काम करता था। ससुर ने बताया कि उनके बेटे की शादी 13 साल पहले हुई थी। उनका बेटा बोल नहीं पाता है। इसलिए उसकी बहु आए दिन प्रेमी के साथ भाग जाती है।

    अपनी मर्जी से आती है ससुराल

    कुछ दिन रहने के बाद अपने मर्जी से ससुराल आती जाती है। जब माहौल लड़के के घर के पास बिगड़ा तो मौके पर कई ग्रामीण जुटने लगे। मुंगेर निवासी प्रेमी राजू को सभी पिटाई करने के लिए उतारू हो गए।

    पुलिस ने शांत कराया माहौल

    तभी किसी ने मौके पर 112 डायल नंबर पुलिस को मामले की सूचना दे दी। फौरन पुलिस टीम पहुंची और माहौल को शांत कराकर सभी को मधुसुदनपुर थाने ले आई। जहां सभी ने थाना प्रभारी को अपनी-अपनी आपबीती बताई।

    ससुर ने बताया कि उनकी बहु चेन्नई उनके लड़के और बच्चों को लेकर कुछ महीने पहले गई थी। वहां उसका प्रेमी भी रहता था। बहु प्रेमी के साथ रहने लगी तो बेटे ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट उन लोगों ने किया।

    थानाध्यक्ष सफदर अली ने सभी को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया। सभी को पीआर बॉन्ड भरवाकर छोड़ा गया।

    यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: 'मेरा नाम क्यों नहीं लिखा...', भागलपुर में चर्चा बनी मेयर और पार्षद के बीच की तकरार

    यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर एक्शन में डीएम, 10 शिक्षकों पर गिरी गाज; 1 पर केस दर्ज