Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:46 PM (IST)
भागलपुर में मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। कई शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कुछ के वेतन रोके गए हैं और एक बीएलओ पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। एक आंगनबाड़ी सेविका को भी हटा दिया गया है। नारायणपुर में बीडीओ और सीडीपीओ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों और कर्मियों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अब तक 10 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, दो शिक्षकों का वेतन रोका गया है, जबकि एक बीएलओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, एक आंगनबाड़ी सेविका को कार्य से चयनमुक्त कर दिया गया है। भागलपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों से जुड़े शिक्षकों भानू भास्कर, जितेंद्र कुमार, अंजना कुमारी, प्रवीणा कुमारी, विधुवैनी रेणुगंधा, राजेश कुमार राय, माहेरूख, अविनाश कुमार राय, राजीव कुमार सिंह और बादल झा से प्रशासन ने जवाब-तलब किया है।
इसके अतिरिक्त झुनझुनवाला आदर्श बालिका इंटर स्कूल के पवन कुमार और अठगामा के जजमेंट कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रशासन ने दो शिक्षकों का मानदेय स्थगित कर दिया है। मतदान केंद्र संख्या 110 की बीएलओ नूतन कुमारी पर विशेष पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिला प्रशासन ने इसे गंभीर कर्तव्यहीनता मानते हुए कार्रवाई की है।
उधर, नारायणपुर प्रखंड में भी कार्य में उदासीनता सामने आने पर बीडीओ और सीडीपीओ को कठघरे में खड़ा किया गया है। डीएम की समीक्षा में यह पाया गया कि बीडीओ का अपने अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण नहीं है और सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाएं भी निरीक्षण कार्य में लापरवाह रही हैं। नाराज जिलाधिकारी ने नारायणपुर बीडीओ से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है।
इसी क्रम में पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका अंजनी कुमारी को भी कार्य में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों से विरोधपूर्ण व्यवहार करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से चयनमुक्त कर दिया गया है। वह मतदान केंद्र संख्या 23 पर पदाधिकारी के रूप में नियुक्त थीं, लेकिन निरीक्षण में अनुपस्थित पाई गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।