Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur Howrah Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, ट्रेन का शीशा टूटा; यात्रियों में दहशत

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 09:45 PM (IST)

    भागलपुर में हावड़ा से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके जिससे खिड़की का शीशा टूट गया। यह घटना रामपुरहाट और दुमका के बीच हुई। गनीमत रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। रेलवे कर्मचारियों के अनुसार इस रूट पर पहले भी कई बार पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसी वजह से रेलवे ने जागरूकता अभियान भी चलाया है।

    Hero Image
    वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, ट्रेन का शीशा टूटा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। हावड़ा से भागलपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर असामाजिक तत्वों ने सोमवार को पथराव कर दिया। जिसमें खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव रामपुरहाट और दुमका के बीच हावड़ा रेल मंडल अंतर्गत पिनरगड़िया के पास किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत रही कि पथराव में ट्रेन में सफर करने वाले यात्री व रेलकर्मियों को कुछ नहीं हुआ। इसकी जानकारी ट्रेन के गार्ड चालक ने भागलपुर पहुंचने पर अधिकारियों को दी। ट्रेन स्टाफ के अनुसार, रामपुरहाट और दुमका के बीच अक्सर ट्रेन पर पथराव किया जाता है।

    हाल में भागलपुर और दुमका के बीच भी ट्रेन पर पथराव किया गया था। जबसे इस ट्रेन का परिचालन किया गया तबसे अबतक पांच बार शरारती तत्वों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया गया है। चार महीने पूर्व चार दिसंबर को पथराव में एक कोच का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

    गांवों में चलाया जागरूकता अभियान

    वहीं, आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों की टीम ने इसके लिए स्टेशनों के आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाया। इस दौरान ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इसके बाद भी पत्थरबाजी की घटना पर अंकुश नहीं लग रहा है।

    हालांकि, ट्रेन पर पथराव के बारे में अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे, लेकिन क्षतिग्रस्त शीशा दर्शा रहा है कि इस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है।

    कर्मचारी बताते हैं कि ट्रेन की खिड़की में लगे शीशे काफी मजबूत हैं।  स्पीड में कोई चीज इनसे टकराती है, तो कांच की क्षति कम होती है, लेकिन पत्थरबाजी लोगों की मानसिकता को दर्शाती है।

    दो दिन पहले भी हुआ था पथरा

    दो दिन पहले ही भागलपुर और सबौर स्टेशन के बीच भीखनपुर गुमटी नंबर 12 के पास शिवनारायणपुर ले जा रही ट्रेन (खाली रैक) पर शरारती तत्वों के पथराव में ट्रेन मैनेजर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    उनके सिर में गंभीर चोट लगी है। इस घटना के कारण कुछ देर के लिए ट्रेन संचालन पर भी असर पड़ा। अब तक शरारती तत्वों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद से चंडीगढ़ के लिए चलेगी गरीब रथ ट्रेन, दिल्ली के लिए बुक कराएं कंफर्म टिकट

    ये भी पढ़ें- धनबाद से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, ग्रुप बुकिंग पर मिलेगी किराए में छूट; एक क्लिक में पढ़ें डिटेल