धनबाद से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, ग्रुप बुकिंग पर मिलेगी किराए में छूट; एक क्लिक में पढ़ें डिटेल
भारत गौरव पर्यटन ट्रेन 31 मई को धनबाद से प्रस्थान करेगी और 12 जून को वापस आएगी। यह ट्रेन महाकाल समेत सात ज्योतिर्लिंग शिरडी और द्वारकाधीश के दर्शन कराएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए स्लीपर और थर्ड एसी कोच उपलब्ध होंगे। ग्रुप बुकिंग पर किराए में छूट मिलेगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टिकट बुक किए जा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, धनबाद। 31 मई को धनबाद से भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन से महाकाल समेत सात ज्योतिर्लिंग व शिरडी तथा द्वारकाधीश का दर्शन कर सकेंगे। 12 रात्रि व 13 दिनों की यात्रा पूरी करा कर ट्रेन 12 जून को लौटेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में स्लीपर व थर्ड एसी कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) पटना के मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन दीपांकर मन्ना ने बताया कि धनबाद के यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दी गई है। ग्रुप बुकिंग पर किराए में छूट दी जाएगी। 10 या उससे अधिक यात्रियों की एक साथ टिकट बुक कराने पर प्रति यात्री 750 रुपये कम चुकाना होगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर आईआरसीटीसी कार्यालय में आकर ऑफलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। मौके पर पंचवानंद व रोहित राज उपस्थित थे।
खास बातें
- स्लीपर श्रेणी में 490 तथा थर्ड एसी में 240 यात्री सफर कर सकेंगे
- स्लीपर का पैकेज 23575 व थर्ड एसी का पैकेज 39990 रुपये प्रति यात्री यात्री
- 31 की सुबह 7:00 बजे धनबाद से खुल कर 12 जून की शाम 5:30 पर धनबाद आएगी
- ट्रेन के प्रस्थान व वापसी के समय में फेरबदल हो सकता है
- यात्रियों को दो दिन पूर्व इसकी अपडेट सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी
इन स्टेशन से हो सकेंगे सवार
हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगिर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बोर्डिंग यानी सवार होने की अनुमति मिलेगी।
वास्को द गामा, दरभंगा-सिकंदराबाद व हैदराबाद एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में रद
सिकंदराबाद से धनबाद होकर दरभंगा जानेवाली ट्रेन मंगलवार से रद हो गई। 12,15, 19 व 22 अप्रैल को भी इस ट्रेन के पहिए थमे रहेंगे। दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11, 15, 18, 22 व 25 अप्रैल को रद रहेगी। रेलवे ने पहले जहां केवल अप्रैल में रद होने की घोषणा की थी। अब मई के पहले सप्ताह में भी अलग-अलग दिनों में दोनों ओर से रद रहेगी। रक्सौल से हैदराबाद जानेवाली ट्रेन भी मई के पहले सप्ताह नहीं चलेगी।
जसीडीह से वास्को द गामा जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन भी मई के पहले सप्ताह रद रहेगी। ट्रेनों के रद होने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। मई के पहले सप्ताह में दुश्वारियां झेलनी होगी।
रेलवे की ओर से बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल के राज नंदगाव से कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग किया जाएगा। इस वजह से ट्रैफिक ब्लाक रहेगा जिससे ट्रेनें अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी।
इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें
- 17005 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस एक मई को रद
- 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस चार मई को रद
- 17007 चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 29 अप्रैल व तीन मई को रद
- 17008 दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस दो व छह मई को रद
- 17321 वास्को द गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस दो मई को रद
- 17322 जसीडीह-वास्को द गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच मई को रद
सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस चर्लपल्ली से चलेगी धनबाद
धनबाद होकर सप्ताह में दो दिन चलने वाली दरभंगा-सिकंदराबद एक्सप्रेस अब सिकंदराबाद के बदले चर्लपल्ली तक जाएगी और वापसी में वहीं से प्रस्थान करेगी। 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 15 अप्रैल तथा 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के 18 अप्रैल से चर्लपल्ली से चलने की घोषणा की गई है। पर मई के पहले सप्ताह तक रद होने के कारण सेवा बहाल होने की तिथि से चर्लपल्ली से चलेगी।
चर्लपल्ली स्टेशन हैदराबाद व सिकंदराबाद शहर का नया रेलवे स्टेशन है। हैदराबाद व सिकंदराबाद में ट्रेनों के अत्यधिक दबाव के कारण ट्रेनों को चर्लपल्ली शिफ्ट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: हफ्ते में 3 दिन चलेगी धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ, धनबाद से चंडीगढ़ के लिए नई ट्रेन
ये भी पढ़ें- Ara Katra Train: मां वैष्णो देवी के दर्शन अब और भी आसान, आरा से कटरा तक चलेगी सीधी ट्रेन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।