Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: हफ्ते में 3 दिन चलेगी धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ, धनबाद से चंडीगढ़ के लिए नई ट्रेन

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 03:35 PM (IST)

    धनबाद से दिल्ली और जम्मू जाने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन को यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिससे रेलवे ने इसे सप्ताह में तीन दिन चलाने की योजना बनाई है। इसके अलावा धनबाद से चंडीगढ़ के लिए भी नई ट्रेन शुरू होने की संभावना है। इस कदम से यात्रियों को हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस के वेटिंग लिस्ट से राहत मिलेगी और चंडीगढ़ जाने के लिए एक और विकल्प मिलेगा।

    Hero Image
    धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ हफ्ते में तीन दिन, धनबाद से चंडीगढ़ को नई ट्रेन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से दिल्ली होकर जम्मू तक जानेवाली गरीब रथ स्पेशल को यात्रियों के शानदार रिस्पॉन्स से गदगद रेलवे ने सप्ताह में तीन दिन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही धनबाद से चंडीगढ़ के लिए भी नई ट्रेन मिलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद रेल मंडल ने जम्मूतवी गरीब रथ का फेरा बढ़ाने के साथ ही धनबाद से चंडीगढ़ के लिए नई ट्रेन चलाने की रेलवे बोर्ड से अनुमति मांगी है। रेलवे की मंजूरी की मुहर लगते ही सेवाएं बहाल हो जाएंगी।

    अक्टूबर से सप्ताह में दो दिन चल रही धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ

    धनबाद से जम्मूतवी के बीच चलने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन पहले साप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलाई गई थी। यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद पिछले साल 15 अक्टूबर से सप्ताह में दो दिनों की सेवा बहाल की गई।

    अब छह माह बाद सप्ताह में तीन दिन चलाने की योजना है। इस ट्रेन के चलने से न केवल जम्मू बल्कि दिल्ली जानेवाले यात्रियों को भी सप्ताह में दो दिन के बदले अब तीन दिनों के लिए वैकल्पिक ट्रेन मिल सकेगी।

    हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस में हर दिन वेटिंग, वैकल्पिक ट्रेन से मिलेगी यात्रियों को राहत

    धनबाद होकर चंडीगढ़ तक जानेवाली हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस एकलौती ट्रेन है। इस ट्रेन में प्रति दिन वेटिंग लिस्ट की स्थिति रहती है। झारखंड के साथ बंगाल व बिहार के लिए भी इस रूट पर चंडीगढ़ के लिए नेताजी एक्सप्रेस ही एकमात्र ट्रेन है।

    धनबाद से चंडीगढ़ के लिए नई ट्रेन मिलने से यात्रियों को विकल्प मिल सकेगा। हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस के रूट से चलने से दिल्ली के लिए भी धनबाद को एक और ट्रेन मिल जाएगी।

    धनबाद होकर आसनसोल से पोरबंदर को चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

    गुजरात जानेवाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर रेलवे ने आसनसोल से पोरबंदर के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। धनबाद होकर चलने वाली ट्रेन पोरबंदर से 10 व 17 और आसनसोल से 12 व 19 अप्रैल को चलेगी। गुजरात के साथ उज्जैन जानेवाले तीर्थ यात्री भी इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे। पोरबंदर से टिकटों की बुकिंग बुधवार से शुरू होगी।

    आसनसोल व धनबाद से टिकट की बुकिंग शुरू, सभी श्रेणियों में सीटें उपलब्ध

    स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के नौ, जनरल के दो, फर्स्ट एसी एक, सेकेंड एसी दो व थर्ड एसी के छह कोच जोड़े जाएंगे। आसनसोल व धनबाद से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। सभी श्रेणियों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। गुजरात जानेवाले यात्री इस ट्रेन में आसानी से कंफर्म सीट बुक करा सकते हैं।

    टाइम टेबल

    • 09205 पोरबंदर-आसनसोल स्पेशल पोरबंदर से गुरुवार सुबह 8:50 पर खुल कर शनिवार अलसुबह 4:40 पर धनबाद तथा सुबह 6:45 पर आसनसोल पहुंचेगी।
    • 09206 आसनसोल-पोरबंदर स्पेशल आसनसोल से शनिवार शाम 5:45 पर रवाना होकर शाम 7:00 बजे धनबाद तथा सोमवार दोपहर 1:45 पर पोरबंदर पहुंचेगी।

    इन स्टेशन पर ठहराव

    आसनसोल-पोरबंदर स्पेशल का ठहराव धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम, डीडीयू, मीरजापुर, प्रयागराज, गोविंदपुरी, झांसी, ललितपुर, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, लालपुर जाम व भाणवड़ में होगा।

    ये भी पढ़ें- Ara Katra Train: मां वैष्णो देवी के दर्शन अब और भी आसान, आरा से कटरा तक चलेगी सीधी ट्रेन

    ये भी पढ़ें- Kolkata Kanpur Train: कोलकाता-कानपुर समर स्पेशल ट्रेन को मिला एक और स्टॉपेज, जानिए रूट और टाइमिंग