Kolkata Kanpur Train: कोलकाता-कानपुर समर स्पेशल ट्रेन को मिला एक और स्टॉपेज, जानिए रूट और टाइमिंग
कोलकाता से कानपुर के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव अब पारसनाथ स्टेशन पर भी होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ठहराव को स्वीकृति दी है। 04153 कानपुर-कोलकाता स्पेशल 10 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को चलेगी। कानपुर से दोपहर दो बजे रवाना होकर देर रात पारसनाथ गोमो व धनबाद में ठहराव होगा।
जागरण संवाददाता, धनबाद। कोलकाता से कानपुर के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव अब पारसनाथ स्टेशन पर भी होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ठहराव को स्वीकृति दी है। 04153 कानपुर-कोलकाता स्पेशल 10 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को चलेगी।
कानपुर से दोपहर दो बजे रवाना होकर देर रात 12:35- 12:37 तक पारसनाथ, 12:45-12:47 तक गोमो व रात 1:40-1:45 तक धनबाद में ठहराव होगा। अगले दिन सुबह 7:50 पर कोलकाता पहुंचेगी।
04154 कोलकाता-कानपुर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को 11 अप्रैल से एक जुलाई तक चलेगी। कोलकाता से दिन 10:45 पर प्रस्थान पर दोपहर 3:30-3:35 तक धनबाद, शाम 3:58-4:00 बजे तक गोमो, शाम 4:18-4:20 तक पारसनाथ तथा अगले दिन अलसुबह 4:30 पर कानपुर पहुंचेगी।
जून में दक्षिण जाना मुश्किल, कई महत्वूपर्ण ट्रेनें रद
गर्मी की छुट्टियों के दौरान दक्षिण जाने की राह मुश्किल होगी। रेलवे ने जून माह के अलग-अलग दिनों में दक्षिण जानेवाली महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद करने की घोषणा कर दी है। इनमें से अधिकतर ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें कंफर्म टिकट मिल पाना मुश्किल होता है। ट्रेनें रद होने से यात्रियों को विकल्प ढूंढ़ना होगा।
रेलवे की ओर से बताया गया कि दक्षिण मध्य रेल के रेचनी रोड से बेलमपल्ली के बीच तीसरी लाइन बिछाने को लेकर चार से 20 जून तक 17 दिनों का ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस कारण ट्रेनें अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी।
रद की गई ट्रेनें-
- 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 16 जून को रद
- 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 19 जून को रद
- 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल 16 व 18 जून को रद
- 07253 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 18 जून को रद
- 07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 20 जून
धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन में महंगे किराए के कारण बुकिंग सुस्त
धनबाद से मुंबई लोकमान्य तिलक के लिए मंगलवार से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। धनबाद से प्रत्येक मंगलवार को 24 जून तथा लोकमान्य तिलक से 10 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। मौजूदा हावड़ा-मुंबई मेल धनबाद, गोमो, गया होकर चलती है। साप्ताहिक स्पेशल धनबाद से कतरास, चंद्रपुरा, बरकाकाना, लातेहार, चोपन व सिंगरौली होकर चलेगी।
मुंबई के लिए चलने वाली ट्रेन को यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद थी। पर महंगे किराए के कारण पहले दिन से ही टिकटों की बुकिंग सुस्त है। कम आय वर्ग वाले यात्रियों के लिए स्लीपर कोच नहीं जोड़े गए हैं। एसी स्पेशल बन कर चलने वाली ट्रेन का किराया मुंबई मेल की तुलना में 25 प्रतिशत महंगा है।
महंगे किराए के बाद भी थर्ड एसी को मिला बेहतर रिस्पॉन्स
महंगे किराए के बाद भी थर्ड एसी को यात्रियों का का मिला बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन इस श्रेणी में 85 प्रतिशत तक सीटें बुक हो गई हैं। मात्र 53 सीटें ही बची हैं। हालांकि अप्रैल की अन्य तिथियों में 200 ये अधिक सीटें खाली हैं। इकोनामी व सेकेंड एसी में टिकटों की बुकिंग उम्मीद से काफी कम है।
थर्ड एसी इकोनॉमी कोच कम कर स्लीपर जुड़े तो हिट हो जाएगी ट्रेन
स्पेशल ट्रेन में दो स्लीपर कोच जोड़ने की घोषणा हुई थी। पर तकनीकी कारणों से स्लीपर कोच नहीं जोड़े गये। अगर 10 थर्ड इकोनॉमी कोच में से चार-पांच कोच कम कर स्लीपर श्रेणी के कोच जोड़े गए तो स्पेशल ट्रेन को यात्रियों की तवज्जो मिलने लगेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।