पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष का आरोप- लिपि सिंह के नेतृत्व में कर दी गई डान पप्पू देव की हत्या, दिए गए इलेक्ट्रिक शाक
बिहार के डान पप्पू देव की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई। इस मामले ने अब नया रुख अख्तियार कर लिया है। पप्पू के चाचा और पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष शालिग्राम द ...और पढ़ें

जागरण टीम, सहरसा: पुलिस कस्टडी में डान पप्पू देव की मौत पर सवाल उठाते हुए चाचा ने सहरसा पुलिस महकमे पर संगीन आरोप लगाए। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से जांच की मांग की है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पप्पू देव के चाचा शालिग्राम देव ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत पप्पू को मौत के घाट उतार दिया गया। उसने जरायम की दुनिया छोड़ दी थी। गरीबों की मदद करना शुरू कर दिया था। कइयों गरीब बच्चियों की शादी भी पप्पू ने करवाई। रंजिशन उसकी हत्या कर दी गई और इसे नया रूप दे दिया गया। पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने एसपी लिपि सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई बड़ी बातें कह दी हैं।
शालिग्राम देव ने कहा, 'पप्पू देव की शुरूआत की प्रवृत्ति और अपराध से जुड़ाव, जब सभी चीजों से मुक्त होकर घर पहुंचा। तो गरीबों की सेवा में लग गया। गरीब बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की शादी में पैसा दिया। मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया। गौरीशंकर स्थान, देव ठाकुरबाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। जब उसने सबकुछ छोड़ दिया। तो पता नहीं किसकी साजिश है कि साजिश के तहत उमेश ठाकुर के यहां उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने डंडे, इलेक्ट्रिक शाक लगाकर उसकी निर्ममता से हत्या की।'
आरोप लगाते हुए चाचा शालिग्राम ने कहा, 'सहरसा पुलिस की निंदा करता हूं। इस मामले की सीबीआई जांच हो। सीएम नीतीश कुमार अपने आप को सुशासन का मुखिया समझते हैं तो सबको न्याय मिलना चाहिए। उनकी सोच यदि है कि अंतिम व्यक्ति तक सभी को न्याय दूंगा तो मैं मांग करता हूं कि आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह सहरसा में पुलिस अधीक्षिका और उसके नेतृत्व में ये घटना घटी। मामले पर कार्रवाई हो ताकि लोग कह सकें कि हां यदि पुलिस भी राजनीतिक अपराध के दायरे में आती है, तो उसके खिलाफ भी एक्शन होता है। लोगों में सही मैसेज जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन करेंगे। आवाज मुखर करेंगे।'
पढ़ें ये खबर: बिहार का कुख्यात पप्पू देव पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, कस्टडी में हुई मौत
जहां एक ओर चाचा ने संगीन आरोप लगाए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पप्पू देव की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उसके शरीर के जख्मों पर ध्यानाकर्षण करवाया जा रहा है। यूजर्स और पप्पू देव के समर्थक लगातार लिख रहे हैं कि ये घाव, नीले रंग के निशान बता रहे हैं कि देव के साथ क्या बदसलूकी की गई है। इधर, जख्मों पर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पप्पू को पकड़ने के दौरान वो फरार होने के लिए एक दीवार फांद रहा था। इस दौरान वो जख्मी हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।