Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger Mirzachowki Road: मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन और NH-80 पर लगेगा Toll Tax, ढीली होगी वाहन चालकों की जेब

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 02:21 PM (IST)

    मुंगेर से मिर्जाचौकी तक बन रहे दो राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर अब तीन टोल प्लाजा होंगे। वर्तमान में एक टोल प्लाजा बाइपास पर है लेकिन दो और टोल प्लाजा बनाने का काम शुरू किया गया है। कहलगांव के पास एनएच-80 पर और कल्याणपुर के पास टोल प्लाजा बन रहा है। इन टोल प्लाजा से वसूली गई राशि से सड़क का मेंटेनेंस नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    कहलगांव के चांय टोला के पास बन रहा टोल प्लाजा। जागरण

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। मुंगेर से मिर्जाचौकी वाया भागलपुर तक बन रहे दो राष्ट्रीय उच्च मार्ग (National Highway In Bihar) पर वाहन मालिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। अब दोनों ही एनएच पर टोल चुकाना होगा। वर्तमान में मुंगेर और मिर्जाचौकी (Munger To Mirzachowki Road) के बीच एक टोल प्लाजा बाइपास पर है, लेकिन दो और टोल प्लाजा बनाने का काम शुरू किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त तक टोल प्लाजा का काम पूरा होगा। कहलगांव के पास एनएच-80 पर और कल्याणपुर के पास टोल प्लाजा बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन हाईवे पर कहलगांव के पास चांय टोला में टोल प्लाजा बनाया जा रहा है। टोल प्लाजा का काम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शुरू करा दिया है।

    70 KM की दूरी पर दो टोल प्लाजा

    टोल प्लाजा में छह से आठ लेन बैरियर गेट बनाने का काम किया जा रहा है, जबकि फोरलेन हाईवे पर दूसरा टोल प्लाजा कहलगांव से 70 किलोमीटर दूर मुंगेर-भागलपुर पथ पर कल्याणपुर के आसपास बनेगा। दोनों ही टोल प्लाजा में शौचालय, एंबुलेंस, मेडिकल और फुटओवर ब्रिज सहित राहगीरों के लिए सभी तरह की सुविधाएं रहेंगी।

    एफओबी की व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि, पैदल यात्री आसानी से सड़क पार कर सके। इसी तरह एनएच 80 पर भी कहलगांव के अनादीपुर के पास टोल प्लाजा बनाया जाएगा। मुंगेर-मिर्जाचौकी एनएच 80 पर अभी भागलपुर बायपास पर ही टोल लग रहा है।

    क्यों होता है टोल प्लाजा का निर्माण?

    इधर, टोल प्लाजा से वसूली गई राशि से मेंटेनेंस नहीं किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, टोल टैक्स का निर्माण लागत राशि को निकालने के लिए किया जाता है। जब राशि पूरी तरह से अर्जित होने के बाद सरकार उसे समाप्त कर देती है। सड़क की मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदार विभाग मंत्रालय को रिपोर्ट देते हैं। उसी के आधार पर टेंडर कर मेंटेनेंस कराया जाता है। यहां टोल बन जाने के बाद पूरी बात साफ हो पाएगी।

    क्या है पूरा प्रोजेक्ट?

    • मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन (ग्रीन योजना) और घोरघट (मुंगेर)-मिर्जाचौकी दोनों राजमार्गों का काम सितंबर-अक्टूबर में पूरा कर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। फेज-एक में मुंगेर से खड़िया गांव तक 26 किलोमीटर सड़क 1485 करोड़ की लागत से और फेज-टू में खड़िया गांव से बाइपास के चौधरीडीह तक 29 किलोमीटर लंबी सड़क 1020 करोड़ की लागत से बन रही है।
    • फेज-तीन में चौधरीडीह से रसूलपुर तक 32 किलोमीटर लंबी सड़क 1769 करोड़ और फेज-चार में रसूलपुर से मिर्जाचौकी तक 36 किलोमीटर फोरलेन सड़क के निर्माण पर 1198 करोड़ रुपये खर्च होगा। दूसरी ओर मुंगेर से मिर्जाचौकी तक 10 मीटर चौड़े हो रहे एनएच 80 में दो हिस्सों में काम किया जा रहा है।
    • जिसमें दूसरे हिस्से में 431 करोड़ रुपए से जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक 48 किलोमीटर में काम किया जा रहा है। घोरघट से दोगच्छी तक एनएच 80 का काम 24 किलोमीटर में चल रहा है। यह हिस्सा पहले फेज में शामिल है।

    मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क पर दो टोल प्लाजा रहेंगे। जिनकी दूरी करीब 70 किलोमीटर रखी गई है। कहलगांव के चांय टोला के पास काम शुरू हो गया है। - प्रमोद कुमार महतो, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई

    एनएच 80 का कहलगांव के अनादीपुर के पास टोल प्लाजा बनेगा। सड़क निर्माण में मंत्रालय का जो पैसा लगेगा वो टोल प्लाजा से अर्जित होगा। - बृजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Sheohar Four Lane: मुजफ्फरपुर-शिवहर सड़क होगी फोरलेन, 3 घंटे में तय होगी पटना की दूरी

    ये भी पढ़ें- Patna Ara Road Update: पटना-आरा जाम से मिलेगी मुक्ति, ट्रैफिक रूट बदलेगा; ये है प्लान