Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Sheohar Four Lane: मुजफ्फरपुर-शिवहर सड़क होगी फोरलेन, 3 घंटे में तय होगी पटना की दूरी

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 05:42 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर से शिवहर तक बनने वाली 44 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के लिए सर्वे शुरू हो गया है। इस सड़क के बन जाने से पटना की दूरी मात्र तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। फोरलेन सड़क बनने से आर्थिक विकास भी तेजी से होगा। इस सड़क का निर्माण मुजफ्फरपुर से कांटी मीनापुर और रघई होकर शिवहर (Muzaffarpur Sheohar Four Lane Route Map) तक किया जाएगा।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर-शिवहर सड़क होगी फोरलेन, 3 घंटे में तय होगी पटना की दूरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर से शिवहर तक 44 किलोमीटर फोरलेन सड़क (Muzaffarpur Sheohar Fourlane Road) बनाई जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। पथ निर्माण विभाग को यह जवाबदेही दी जाएगी। इसे लेकर सर्वे का काम शुरू हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क चौड़ीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता को देखते हुए इसका आकलन किया जा रहा है। जिला अंतर्गत पथ निर्माण विभाग-एक और दो को 10-10 किलोमीटर, जबकि शिवहर जिले के पथ निर्माण विभाग को शेष सड़क बनाने की जवाबदेही मिल सकती है।

    इस रूट से गुजरेगी फोरलेन सड़क

    • इस सड़क का निर्माण मुजफ्फरपुर से कांटी, मीनापुर और रघई होकर शिवहर (Muzaffarpur Sheohar Four Lane Route Map) तक किया जाएगा। इस सड़क की चौड़ाई करीब 14 मीटर से अधिक होगी। सर्वे के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पथ निर्माण विभाग के मुख्यालय को भेजी जाएगी।
    • इसका अवलोकन करने के बाद सभी बिंदुओं को देखते हुए चौड़ीकरण की स्वीकृति दी जाएगी। वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई करीब सात मीटर है। चौड़ीकरण के बाद यह फोरलेन हो जाएगी। बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा।

    अधिकारियों को सर्वे रिपोर्ट देने का निर्देश

    मुख्यालय की ओर से मुजफ्फरपुर और शिवहर जिले के पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसमें कितनी जमीन के अधिग्रहण की आवश्यकता होगी, इसका भी आकलन करने को कहा गया है।

    विभाग के अधिकारी ने बताया कि उक्त मार्ग में कुछ जमीन विभाग की शेष है। इसका भी पता किया जा रहा है। इसके बाद कितनी अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी। इस बिंदु पर आकलन किया जा रहा है।

    तीन घंटे में तय होगी पटना की दूरी:

    वर्तमान में इस मार्ग से पटना जाने में चार-पांच घंटे का समय लगता है। टू-लेन सड़क होने के कारण भारी वाहनों का अत्यधिक दवाब होने से आवागमन धीमी गति से होता है। इस कारण समय अधिक लगता है, जबकि फोरलेन होने के बाद शिवहर से पटना की दूरी मात्र तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी।

    विभागीय निर्देशानुसार चौड़ीकरण को लेकर प्राक्कलन भी तैयार किया जाना है। भूमि अधिग्रहण का ब्योरा जुटाकर इसकी रिपोर्ट जिला भू-अर्जन कार्यालय को सौंपी जाएगी।

    अधिग्रहण पर खर्च होने वाली राशि का प्राक्कलन भू-अर्जन कार्यालय द्वारा किया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से शिवहर के अलावा पूर्वी चंपारण के ढ़ाका, सीतामढ़ी व बैरगनिया जाना भी आसान होगा। फोरलेन सड़क हाेने से आर्थिक विकास भी तेजी से होगा।

    ये भी पढ़ें- Ara News: आरा में कहां से गुजरेगा पटना-सासाराम हाईवे, सबकुछ हो गया क्लियर; मुआवजा देने की प्रक्रिया भी होगी शुरू