Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टापर्स बताएंगे भागलपुर के युवाओं को कैसे बनें IAS, डीएम सुब्रत कुमार सेन ही नहीं शुभम कुमार भी देंगे टिप्स

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 25 Nov 2021 09:59 AM (IST)

    यूपीएससी में टाप कर चुके बिहार के शुभम कुमार भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन समेत कई टॉपर्स भागलपुर के युवाओं को बताएंगे कि आईएएस कैसे बनें। वे हर एक चुनौती और हर एक सवाल का जवाब तैयारी कर रहे छात्रों को देंगे।

    Hero Image
    टापर्स देंगे तैयारी कर रहे छात्रों को टिप्स, नोट कर लें तारीख।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर : IAS टापर्स भागलपुर के युवाओं को आईएएस बनने के गुर सिखाएंगे। जिला प्रशासन के सहयोग से एनएसीएस द्वारा 27 नवंबर को डीआरसीसी भवन में ओपर सेमिनार का आयोजन किया गया है। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र इस सेमिनार में हिस्सा ले सकेंगे। सेमिनार को यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम रैंक लाने वाले शुभम कुमार, सातवीं रैंक लाने वाले प्रवीण कुमार सहित अन्य टापर्स संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टापर्स छात्रों को सिविल सर्विसेस परीक्षा से जुड़ी तमाम बारीकियों, कठिनाइयों और चुनौतियों के बारे में जानकारी देंगे। इस परीक्षा की तैयारी कब शुरू करें, तैयारी का माध्यम क्या हो, वैकल्पिक विषयों का चयन कैसे किया जाए, पढ़ाई की रणनीति क्या हो, लंबे समय तक मनोबल कैसे बनाए रखे, साक्षात्कार में कैसे बेहतर करें आदि बिंदु पर छात्रों के सभी सवालों का उत्तर दिया जाएगा।

    बताते चलें कि एनएसीएस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बीके प्रसाद के मार्गदर्शन में संचालित बिहार और झारखंड के सिविल सेवकों का एक ऐसा संगठन है, जो वर्ष 2014 से लगातार बिहार-झारखंड के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा परीक्षा के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता आ रहा है। इस बार सिविल सेवा परीक्षा 2020 में मुख्य परीक्षा क्लियर कर चुके अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम (आइजीपी) चलाया गया। जिसमें 58 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

    पढ़ें: BARC में साइंटिफिक आफिसर नियुक्त किया गया पूर्णिया का लाल अहमद फराज, मिसाइल मैन को मानता है आदर्श

    • - डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी प्रतिभा रानी, सिटी एसपी भी छात्रों को देंगे टिप्स
    • - 27 नवंबर को डीआरसीसी भवन में ओपर सेमिनार का आयोजन किया गया है
    • इनमें से पहली रैंक लाने वाले शुभम कुमार सहित कुल 30 से भी ज्यादा अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए थे।
    • सेमिनार को डीएम सुब्रत कुमार सेन, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, डीडीसी प्रतिभा रानी आदि भी संबोधित करेंगे। एनएसीएस की वेबसाइट और फेसबुक पेज पर युवा इससे संबंधित जानकारी ले सकते हैं।