Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां पर चलेगा बुलडोजर, 25 फरवरी तक का अल्टीमेटम; एक्शन में अधिकारी

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 02:27 PM (IST)

    भागलपुर में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। 25 फरवरी तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर चलाया जाएगा। भोलानाथ रेलवे पुल से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच यार्ड का विस्तारीकरण होना है और शंटिंग यार्ड बनाया जाएगा। इसी से होकर बरारी से स्टेशन तक गंगा का पानी लाने के लिए जलापूर्ति पाइप बिछाई जानी है।

    Hero Image
    भागलपुर में यहां पर चलेगा बुलडोजर, 25 फरवरी तक का अल्टीमेटम

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। 25 फरवरी तक रेलवे की जमीन खाली नहीं की तो अब बुलडोजर चलेगा। भोलानाथ रेलवे पुल से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच यार्ड का विस्तारीकरण होना है। शंटिंग यार्ड बनेगा। इसी से होकर बरारी से स्टेशन तक गंगा का पानी लाने के लिए जलापूर्ति पाइप बिछाई जानी है, लेकिन अतिक्रमण के कारण विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी ही जमीन को खाली कराने के लिए रेलवे को मशक्कत करनी पड़ रही है। अतिक्रमणकारियों को नोटिस पर नोटिस दिया जा रहा है। एक सितंबर 2024 से अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जा रहा है। पिछले पांच महीने में चार बार नोटिस दिया गया। नोटिस के बावजूद जगह खाली नहीं करने पर रेलवे के अधिकारियों ने सख्ती बरतते हुए 25 फरवरी तक जगह खाली करने को कहा है।

    रेलवे के अधिकारी ने क्या बताया?

    रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, जमीन खाली नहीं करने पर घर व दुकानों पर बुलडोजर से ध्वस्त करने का अल्टीमेटम दिया गया है। शंटिंग यार्ड के निर्माण के लिए 06 दिसंबर 2022 को 400 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां व दुकानों को रेलवे की जमीन से हटाई गई थी। कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई। 150 से अधिक जवानों और रेलकर्मियों की तैनाती की गई।

    अतिक्रमण हटाने में लाखों रुपये खर्च हुए, लेकिन कार्रवाई के बाद रेल प्रशासन सुस्त पड़ गई। रेलवे कर्मियों की सुस्ती का लाभ उठाते हुए धीरे-धीरे लोगों ने फिर रेलवे की जमीन का अतिक्रमण कर लिया। 400 से अधिक कच्चे मकान और दुकानें बना ली गईं। सब्जी बाजार भी चल रहा है।

    इशाकचक में भी ऐसा ही हाल

    यही हाल इशाकचक में भागलपुर-दुमका रेलवे लाइन किनारे की भी है। सात-आठ माह पहले रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद वहां भी लोगों ने पांव पसारने लगे।

    लोग बने कच्चे को घरों के निपाई-पिटाई के लिए रेलवे ट्रैक के पास की मिट्टी खोद रहे थे। इससे ट्रैक के धंसने की आशंका बढ़ गई थी। वहीं, इस सेक्शन का दोहरीकरण भी होना है। इस दिशा में रेलवे ने प्रक्रिया भी तेज कर दी है, लेकिन जमीन को अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया जा सका है। एइएन रामबालक महतो ने कहा कि नोटिस दिया गया है। 25 फरवरी तक जमीन खाली नहीं करने पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    खास बातें

    • अतिक्रमण हटाने के बाद चारदीवारी कर रेलवे जमीन की कर दी जाएगी घेराबंदी
    • भोलानाथ रेलवे पुल से भीखनपुर गुमटी नंबर दो तक शेंटिंग यार्ड निर्माण कार्य शुरू
    • ट्रेन के लिए बननी हैं तीन स्टेविग लाइनें, कार्यालय भवन का भी होगा निर्माण
    • भीखनपुर गुमटी नंबर एक और दो के पास बनेगा अंडरग्राउंड रास्ता
    • अंडरग्राउंड रास्ते से 50 हजार लोगों की सुविधा को होगी सुविधा
    • सात मीटर चौड़ा और 20 मीटर लंबा कंक्रीट बनेगा सब-वे
    • ड्रेनेज के साथ ही मैट्रो टाइप लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी
    • भोलानाथ रेलवे पुल और भीखनपुर गुमटी नंबर दो के बीच शेंटिंग यार्ड में स्टेविग लाइनें बनाई जाएगी।
    • निर्माणस्थल पर पटरियां, स्लीपर आदि निर्माण सामग्रियां जुटा लिए गए हैं।
    • भोलानाथ पुल से गुमटी नंबर दो के बीच 800 मीटर लंबा शेंटिंग यार्ड बनेगा। तीन लाइनें बिछाई जाएगी, बेड फाउंडेशन बनेगा।
    • अंडरग्राउंड रास्ता बनने से गुमटी नंबर 12, लोदीपुर, जिच्छो, सरधो, लालुचक सहित कई इलाकों के 50 हजार से अधिक लोगों को होगी सहूलियत
    • इसके साथ ही यहां चीफ यार्ड मास्टर सहित अन्य कर्मियों का कार्यालय भवन का भी निर्माण होना है।
    • परियोजना पर 50-60 करोड़ खर्च आने का अनुमान है। लाइन बिछाने के दौरान दोनों बगल से मिट्टी काटी जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Buxar News: बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का रूट आया सामने, इन शहरों को करेगा कवर; 3750 करोड़ होंगे खर्च

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: नवगछिया वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई 2 और स्पेशल ट्रेन; पढ़ लें टाइम-टेबल और रूट

    comedy show banner
    comedy show banner