Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का रूट आया सामने, इन शहरों को करेगा कवर; 3750 करोड़ होंगे खर्च

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 12:20 PM (IST)

    Buxar News बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का रूट अब स्पष्ट हो गया है। बजट में इसे लेकर एलान कर दिया गया है। यह एक्सप्रेसवे पटना मोकामा मुंगेर होकर भागलपुर तक जाएगा। बीते वर्ष के केंद्रीय बजट में की गई घोषणाओं को लागू किए जाने संबंधी रिपोर्ट में बताया गया है कि बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 360 किलोमीटर है। इस एक्सप्रेस के बनने से यात्रियों की दूरी कम हो जाएगी।

    Hero Image
    बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे रूट आया सामने (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, बक्सर। Buxar News: बिहार की बहु प्रतिक्षित सड़क परियोजनाओं में एक बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का रूट अब स्पष्ट हो गया है। वर्ष 2025-26 के केंद्रीय आम बजट में इसका उल्लेख किया गया है। इससे पहले वर्ष 2024-25 के बजट में केंद्र सरकार ने इस सड़क परियोजना के लिए राशि आवंटित कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इसके बाद एक्सप्रेस-वे के निर्माण, डीपीआर और मार्ग के बारे में संशय बना हुआ था। शुरुआती प्रस्ताव के मुताबिक यह एक्सप्रेसवे बक्सर से डुमरांव, पीरो, अरवल, जहानाबाद, नवादा होते हुए भागलपुर तक जाने की चर्चा थी।

    इन शहरों को करेगा कवर

    लेकिन अब यह एक्सप्रेसवे पटना, मोकामा, मुंगेर होकर भागलपुर तक जाएगा। बीते वर्ष के केंद्रीय बजट में की गई घोषणाओं को लागू किए जाने संबंधी रिपोर्ट में बताया गया है कि बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 360 किलोमीटर है।

    एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से ग्रीनफील्ड होगा

    कई स्तर पर यह भी दावा किया गया था कि यह एक्सप्रेस-वे पूरी तरह ग्रीनफील्ड होगा, लेकिन अब केंद्रीय बजट में स्पष्ट कर दिया गया है कि इसके लिए कोई नया मार्ग तय करने की बजाय पुरानी सड़कों को ही अपग्रेड किया जाएगा। 

    रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पूरे कारिडोर का लगभग 280 किलोमीटर हिस्सा पहले से ही फोर लेन है। रिपोर्ट के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे में केवल मोकामा से मुंगेर तक के 78.5 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच को ही फोर लेन किया जाना शेष है। इस दायरे में फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है। मोकामा से मुंगेर तक फोरलेन के लिए एलाइनमेंट पहले ही फाइनल हो चुका है।

    अनुमानित लागत 3,750 करोड़ रुपए

    इस खंड को फोरलेन बनाने के लिए अनुमानित लागत 3,750 करोड़ रुपए आंकी गई है। बीते केंद्रीय बजट में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा स्पर सहित बक्सर में गंगा पर दो लेन के तीसरे पुल के लिए समेकित रूप से 26 हजार करोड़ रुपए का प्रविधान किया गया था।

    अब जारी ताजा समरी रिपोर्ट के अनुसार इसमें 20 हजार करोड़ रुपए अकेले 300 किलोमीटर लंबे पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे पर खर्च किए जाएंगे। इसके लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू हो चुका है। इस परियोजना का कार्य संबंधित एजेंसी को मार्च 2026 तक अवार्ड होने की संभावना है।

    444 करोड़ की लागत से दो की बजाय तीन लेन का पुल

    बीते केंद्रीय बजट में बक्सर और यूपी के बलिया जिले के भरौली के बीच दो लेन का तीसरा पुल बनाने की घोषणा हुई थी। लेकिन यहा तीन लेन का नया पुल बनाने की तैयारी पहले से चल रही है। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया बीते वर्ष बजट पेश होने से पहले ही प्रकाशित हो चुकी थी। इस पुल की अनुमानित लागत केंद्र की ताजा रिपोर्ट में 444.18 करोड़ रुपए आंकी गई है।

    मौजूदा हाइवे को ही एक्सप्रेसवे का रूप देने की तैयारी

    केंद्रीय बजट में बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे को लेकर जो मार्ग बताया गया है, उसमें बक्सर-आरा-पटना फोरलेन एनएच 922, पटना से मुंगेर तक एनएच 31 और मुंगेर से भागलपुर तक एनएच 33 का हिस्सा है। केंद्रीय रिपोर्ट के अनुसार यह हिस्सा पहले से फोर लेन भी है। हालांकि यह हिस्सा एक्सप्रेसवे के नियमों के अनुसार एक्सेस कंट्रोल रोड नहीं है। रिपोर्ट में इस बात का कोई उल्लेख नहीं किया गया है कि बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के लिए चिह्नित फोरलेन को एक्सेस कंट्रोल करने के लिए क्या उपाय किया जाएगा?

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बुरी फंसी शिल्पा शेट्टी, इस मामले में परिवाद दायर; इस तारीख को सुनवाई

    Jamui News: 'चदरिया लहरिया लूटो हो राजा...', हेडमास्टर ने अश्लील गाने पर किया डांस, विभाग ने ले लिया एक्शन

    comedy show banner
    comedy show banner