Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: 'चदरिया लहरिया लूटो हो राजा...', हेडमास्टर ने अश्लील गाने पर किया डांस, विभाग ने ले लिया एक्शन

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Wed, 05 Feb 2025 08:40 AM (IST)

    Jamui News बिहार के एक स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक का विवादित वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे अश्लील गानों पर नाचते और युवकों को लात मारते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहां मौजूद स्थानीय युवकों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली। यह मामला शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है। वहीं अधिकारियों ने इसे गंभीर मामला बताया है।

    Hero Image
    जमुई में हेडमास्टर ने अश्लील गाना पर किया डांस (जागरण)

    संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई)। Jamui News: बिहार में शिक्षा विभाग स्कूलों में बेहतर शिक्षा-व्यवस्था बनाए रखने की हर मुमकिन कवायद कर रहा है। इससे इतर विद्यालय के जिम्मेदार शिक्षक ही संस्कार पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सेवा पंचायत के अंतर्गत केतरु नवादा गांव में अवस्थित राजकीय उत्क्रमिति मध्य विद्यालय, केतरु नवादा स्कूल से जुड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां सोमवार रात वसंत पंचमी पर प्रभारी प्रधानाध्यापक गजाधर रजक स्कूल परिसर में स्थापित प्रतिमा के सामने मुंहमा पर डाल कर चदरिया लहरिया लूटो हो राजा... जैसे अश्लील भोजपुरी गानों पर झूमते नजर आए। इसके बाद उन्हें मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

    स्थानीय युवकों को लात मारते नजर आए प्रधानाध्यापक

    वीडियो में डांस कर रहे स्थानीय युवकों को प्रधानाध्यापक लात मारते भी नजर आ रहे हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक की यह करतूत स्कूल परिसर में मौजूद स्थानीय युवकों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली और इसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे शिक्षा विभाग की हर तरफ किरकिरी हो रही है। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि जागरण नहीं करता है।

    आरटीआई कार्यकर्ता ने शिक्षक के व्यवहार पर घोर आपत्ति जताई

    आरटीआइ कार्यकर्ता विमल मिश्रा ने स्कूल प्रबंधन के प्रभारी द्वारा इस तरह का व्यवहार करने पर घोर आपत्ति जताई है।

    उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शिक्षक की गलती नहीं है। इस व्यवहार के लिए प्रखंड का शिक्षा महकमा भी कसूरवार है।

    जो शिक्षा विभाग अपने शिक्षकों को तहजीब नहीं सिखा पाया वह शिक्षक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को कैसी शिक्षा व संस्कार देते होंगे, इसका अंदाजा इस वायरल हो रहे वीडियो को देखते साफ साफ लगाया जा सकता है।

    इधर, मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय झाझा रहेगा।

    अभी हाल में ही मैंने यहां ज्वाइन किया है। लोगों से पता करने पर जानकारी मिली है कि शिक्षक गजाधर रजक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति है। वैसे वायरल वीडियो के संबंध ने संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।- तारकेश्वर प्रसाद मिश्राबीईओ, गिद्धौर।

    नियमावली 2005 के तहत निलंबित

    शिक्षा विभाग के मर्यादा को धूमिल करने, सरकारी सेवक, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने आदि आरोप के प्रमाणित होने की स्थिति में बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियमावली 2005 में निहित प्रविधान के आलोक में तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

    निर्गत पत्र के आलोक में निलंबन अवधि में निलंबित शिक्षक का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कार्यालय झाझा होगा। उक्त शिक्षक पर आरोप-पत्र अलग से निर्गत किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: 'पुलिस ने बहुत मार मारा सर', तेजस्वी के सामने दहाड़ मारकर रोने लगे मौलाना; बताई दर्दनाक आपबीती

    Jehanabad News: अनुकंपा पर मिली नौकरी तो मच गया बवाल, चचेरे भाई की गला दबाकर कर दी हत्या; परिवार में कोहराम

    comedy show banner
    comedy show banner