ट्रेनों पर पथराव करने वालों की होगी पहचान, गठित हुई टीम
भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों पर लगातार हो रहे पथराव को रोकने के लिए रेलवे ने 10 सूत्रीय कार्य योजना बनाई है। इसके लिए टीम गठित की गई है जो प्रभावित इलाकों में पड़ताल करेगी और स्थानीय पुलिस से सहयोग लेगी। पिछले दस महीनों में वंदे भारत पर आठ बार पथराव हो चुका है लेकिन आरपीएफ किसी भी आरोपी को पकड़ने में विफल रही है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों के जागरूकता अभियान चलाने और कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर और भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर लगातार हो रहे ट्रेनों पर पथराव की घटना को रोकने के लिए रेलवे ने कार्य योजना बनाई है।
इसके समाधान के लिए 10 बिंदुओं पर काम किया जाएगा। इसके लिए टीम गठित की गई है। रोस्टर बनाकर टीम के सदस्य चिह्नित इलाके में जाकर पड़ताल करने का काम शुरू कर दिया है।
पथराव के कारणों का लगाया जाएगा पता
आरपीएफ इंस्पेक्टर के अलावा इस टीम में रेलवे के अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। ताकि सच्चाई का पता चल सके कि आखिर किन कारणों से ट्रेनों में पथराव किया जा रहा है।
इंस्पेक्टर के अनुसार जिन जगहों पर लगातार पत्थर फेंकने के मामले सामने आ रहा है, वहां पर स्थानीय पुलिस की टीम से सहयोग लेकर शरारती तत्वों पर नकेल कसा जाएगा।
स्थानीय लोगों से ली जाएगी जानकारी
स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त कर पथराव करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इधर, पिछले दस महीने में वंदे भारत पर आठ बार पथराव किया जा चुका है। डेढ़ माह पूर्व गुमटी नंबर बारह के पास ट्रेन पर पथराव में ट्रेन मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जबकि कुछ दिन पहले ही नाथनगर और अजगैबीनाथ धाम के बीच शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया था। ट्रेनों में पथराव की इन घटनाओं में शामिल एक भी लोग को आरपीएफ नहीं पकड़ सकी है। जागरुकता अभियान और चेतावनी तक ही आरपीएफ की कार्रवाई सिमट कर रह गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।