कुर्ता-पायजामा वाले मास्टर साहब को देख भड़क गए पूर्णिया के डीएम सुहर्ष भगत, रोक दी दो अध्यापकों की सैलरी...
बिहार के पूर्णिया जिले के डीएम सुहर्ष भगत ने दो शिक्षकों के वेतन पर रोक इसलिए लगा दी क्योंकि वे कुर्ता-पायजामा पहनकर विद्यालय पहुंचे थे। डीएम ने सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके साथ विद्यालय की अन्य कमियों पर भी डीएम ने एक्शन लिया।

संवाद सूत्र, श्रीनगर (पूर्णिया) : डीएम सुहर्ष भगत ने श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कुर्ता-पायजामा में पढ़ा रहे दो शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई और उनका वेतन रोक दिया। यही नहीं निरीक्षण के क्रम में डीएम को जितनी भी कमियां मिलीं। उन्होंने सभी पर ध्यान देते हुए उचित कार्रवाई की। डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन सभी को सुधार लिया जाए।
दरअसल, डीएम सुहर्ष भगत प्रखंड में चलने वाली योजनाओं, मखाना खेतों और राजकीय उच्च विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसके लिए वे उन्होंने सबसे पहले जगैली चौक स्थित तालाब का निरीक्षण किया। यहां मनरेगा पीओ और कर्मियों को डीएम ने आवश्यक निर्देश डीएम ने दिया। इसके बाद वे राजकीय उच्च विद्यालय का स्टेडियम व क्रीड़ा मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे।
यह भी पढ़ें: थाने में बैठकर तंत्र-मंत्र करने लगी महिला, बोली- स्वाहा हो जाएंगे पुलिस वाले
यहां डीएम ने प्राचार्य को क्रीडा मैदान को समतल करवाने का निर्देश दिया और अन्य चीजों पर भी अपना ध्यानाकर्षण किया। वहीं निरीक्षण के क्रम में डीएम ने उच्च विद्यालय के जिम कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, छात्राओं का कॉमन रुम, स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। यहां डीएम ने स्मार्ट क्लास में छात्रों को कैसे पढ़ाया जा रहा? इस बाबत शिक्षकों से सवाल जवाब भी किया।
यह भी पढ़ें :एसपी के पास पहुंचा पति बोला- पत्नी के साथ सोने के लिए सीओ साहब उसे ले गए अपने घर
वहीं, जिम कक्ष में गंदगी और अन्य समानों को रखा देख डीएम भड़क उठे। उन्होंने जिम टीचर का वेतन बंद करने का निर्देश दिया। इसी विद्यालय में दो शिक्षकों के कुर्ता पहनकर विद्यालय में आने पर डीएम ने उनकी क्लास लगा दी। डीएम ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उनके वेतन पर भी रोक लगा दी। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने खुट्टी धुनैली और चनका पंचायत में के कई गांवों के मखाना खेतों का भी निरीक्षण किया और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।