OMG! बिहार के थाने में तंत्र मंत्र टोटके करने बैठ गई महिला... पुलिसवालों को 'शापित' करने के छींटे चावल
OMG! बिहार के जमुई जिले के एक थाने में महिला जादू टोना - तंत्र मंत्र टोटके करने लगी। पुलिसवालों को शापित करने के लिए महिला ने चावल छींटने शुरू कर दिए। दांत दिखाते हुए वो मंत्र पढ़ती जा रही थी और चावल छींटते जा रही थी। वजह...

OMG! जागरण संवाददाता, जमुई : जिले के एक थाने में महिला जादू-टोना, तंत्र-मंत्र और टोटके करने लगी। यह सब देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसे पहले तो इग्नोर करते रहे लेकिन बाद में जब ड्रामा हाई वोल्टेज होने लगा, तब एक्शन लिया गया। महिला अकेले थाने नहीं पहुंची थी। उसके साथ कई अन्य महिलाएं भी थी, जो उसे भक्तिनी बता रही थीं। पहले पुलिस ने महिलाओं को लेडी कांस्टेबल के दम पर खदेड़ा, उसके बाद रौद्र रूप धारण की हुई महिला को।
मामला, जमुई के सिकंदरा थाना परिसर का है। यहां गुरुवार को अपने शराबी पति को छुड़ाने पहुंची महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। वो पुलिस के सामने ही थाने में बने हाजत के पास तंत्र मंत्र टोटके का खेल करती नजर आई। बता दें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के पचमहुआ मुसहरी निवासी कार्तिक मांझी को शराब के नशे में पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजने के लिए हाजत में बंद कर दिया था।
इसी दौरान हाजत में बंद पति कार्तिक मांझी को छुड़ाने के लिए पत्नी संजू देवी ने अपने हाथों में मॉडल डंडा लेते हुए अपने आपको दुर्गा का रूप बताकर सिकंदरा थाना पहुंच गयी। इस दौरान महिला ने सिकंदरा थाना में जमकर नौटंकी की। थाना पहुंचते ही महिला ने तंत्र मंत्र करते हुए उपस्थित पदाधिकारी एवं अन्य लोगों के सर के ऊपर चावल के दाने को छींटना शुरू कर दिया। और इस दौरान कहने लगी कि मेरे आदेश के बगैर कुछ नहीं हो सकता।
- हाजत में बंद शराबी पति को छुड़ाने के लिए महिला पहुंची थाना,
- तंत्र मंत्र कर लगी पुलिसवालों पर छींटे चावल के दाने
- खुद को बताया मां दुर्गा का स्वरूप
- बोली- छोड़ दो उसे, वरना हो जाओगे राख
वहीं इसके साथ पहुंची कई महिलाओं ने भी बताया कि यह एक भक्तिनी है। इससे ज्यादा तुम लोग नहीं बोलो, वहीं इसके नौटंकी को देखते हुए थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक के आदेश पर महिला पुलिस के द्वारा सभी महिलाओं को थाने से बाहर निकाला गया। सिकंदरा थाने के हाजत में बंद शराबी पति को छुड़ाने आई महिला संजू देवी ने बताया कि मैं एक भक्तिन हूं, मेरे ऊपर मां दुर्गा सवार हैं और मैं अपने पति को छुड़ाने के लिए थाना आई हूं।
यह भी पढ़ें : महिला कैसे कर सकती है रे...प? भागलपुर की लेडी ऑफिसर को देना होगा जवाब
पहले भी सामने आ चुके हैं इस तरह के मामले
बता दें कि सिकंदरा प्रखंड के लछुआर थाना में पहले भी शराबबंदी के विरोध में महिला का दुर्गा अवतार देखने को मिला था, जब शराब की छापेमारी के लिए गयी पुलिस टीम के सामने एक महिला ने हाथों में तलवार और त्रिशूल लेकर अपने आप को दुर्गा का अवतार बताते हुए पुलिस टीम पर हमला कर छापेमारी का विरोध करती नजर आई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।