Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: बिहार को मिलेगी कई योजनाओं की सौगात, भागलपुर में 1 घंटे मंच पर रहेंगे PM मोदी

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 08:15 AM (IST)

    Bihar News पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर आ रहे हैं। इस दौरान वह भागलपुर में मंच पर एक घंटे तक रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिहार को बड़ी सौगात दे सकते हैं। पीएम के कार्यक्रम को लेकर आज शाम को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भागलपुर पहुंचेंगे। भागलपुर आने के बाद वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे।

    Hero Image
    कल भागलपुर आएंगे पीएम मोदी। (फाइल फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर आएंगे। प्रधानमंत्री पूर्णिया में हवाई अड्डा पर उतरेंगे और वहां से हेलीकाप्टर से 1 बजकर 30 मिनट पर भागलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

    2 बजकर 5 मिनट पर पीएम मोदी भागलपुर हवाई अड्डा स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे।

    2 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी करने के साथ-साथ ही कई योजनाओं कर उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे।

    3 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी मंच से उतरकर सड़क मार्ग से हेलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे। 3 बजकर 25 मिनट पर वह पूर्णिया के लिए रवाना हो जाएंगे।

    आज शाम पहुंचेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम को दरभंगा से भागलपुर आएंगे। भागलपुर आने के बाद वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे।

    कृषि मंत्री मंगल पांडेय पहुंच चुके हैं भागलपुर

    सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को भागलपुर आना है। इसी को लेकर सूबे के कृषि मंत्री मंगल पांडेय भागलपुर पहुंच गए हैं। मंगल पांडेय ने शनिवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग परिसर में अधिकारियों के साथ मंत्रणा भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश के दौरान दिखेगी आकर्षक झलक

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वाले किसानों की आकर्षक झलक देखने को मिलेगी। हवाई अड्डा प्रवेश द्वार पर डिजाइनर गेट बनाए जा रहे हैं। एक गेट पर जहां आपको केला की झलक देखने को मिलेगी तो दूसरे गेट पर मक्के की झलक देखने को मिलेगी।

    हवाई अड्डा प्रवेश द्वार पर बना केला द्वार। (जागरण)

    एक गेट पर कतरनी धान तो एक अन्य गेट पर मखाना की झलक देखने को मिलेगी। श्रीअन्न का भी एक गेट रहेगा। सारे डिजाइनर गेट 25 फीट से लेकर 36 फीट के होंगे।

    जीरोमाइल चौक पर आम के दो गेट तैयार किए जा रहे हैं। तिलकामांझी चौक-बरारी रोड पर पान का गेट तैयार हो रहा है। तिलकामांझी-कचहरी मार्ग में टमाटर का गेट तैयार किया जा रहा है। तिलकामांझी-नगर निगम कार्यालय मार्ग में गेंदा का गेट तैयार हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- 

    PM Modi Bhagalpur Visit: 24 फरवरी को भागलपुर में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, गाड़ियों के लिए ये रास्ते रहेंगे बंद

    PM Modi: भागलपुरवासियों को बड़ा गिफ्ट देने जा रहे पीएम मोदी, मेट्रो को लेकर आ गई खुशखबरी!

    comedy show banner