PM Modi: भागलपुरवासियों को बड़ा गिफ्ट देने जा रहे पीएम मोदी, मेट्रो को लेकर आ गई खुशखबरी!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने किसानों के महाजुटान की तैयारी शुरू कर दी है। लक्ष्य है कि पीएम की जनसभा में आसपास के 13 जिलों से पांच लाख से अधिक लोगों को जुटाया जाए। किसानों को भागलपुर लाने-ले जाने और ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान पीएम किसानों को सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी देंगे।

रमण शुक्ला, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव तैयारियों को लक्ष्य बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 24 फरवरी की यात्रा को देखते हुए भाजपा ने किसानों के महाजुटान में ताकत झोंक दी है।
पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही नीतीश सरकार मंत्रियों के अतिरिक्त संगठन से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिलेवार आसपास के 13 जिलों में न्यौता देने का दायित्व दिया है।
किसानों को भागलपुर लाने एवं पहुंचाने के साथ ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। पीएम के कार्यक्रम में पांच लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
भाजपा नेतृत्व का प्रयास मोदी की भागलपुर यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की है। प्रधानमंत्री वैसे तो किसानों को सम्मान निधि की 19वीं किस्त देने आ रहे हैं, लेकिन लक्ष्य दूरगामी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में पूर्वी बिहार को साधने के लिए संभव है कि मोदी भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में बिहार के सबसे लंबे मेट्रो लाइन भागलपुर से बिहपुर की घोषणा कर सकते हैं।
इसी तरह विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय, सबसे लंबे बाइपास के साथ ही ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, ग्रीनफील्ड टाउनशिप के साथ ही अन्य कई उपहार की विस्तृत घोषणा कर सकते हैं। कई योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ भी प्रस्तावित है।
पांच लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य
- भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में मोदी की जनसभा में आसपास के 13 जिलों के किसानों के साथ पांच लाख से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य पार्टी ने तय किया है।
- कृषि मंत्री मंगल पांडेय का दावा है कि किसानों की समृद्धि एवं आमदनी बढ़ाने को लेकर भी प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे।
- इसमें किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों केे सशक्तिकरण, रबी एवं खरीफ की खेती में आधुनिक तकनीक के उपयोग से पैदावार बढ़ाने को लेकर किए गए नवाचार से भी अवगत होंगे।
- कृषि प्रदर्शनी में बिहार के चार कृषि रोड मैप की उपलब्धियों से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराने की तैयारी है। इसमें प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए अब की गई पहल।
- खेती की लागात कम करने के लिए आधुनिक कृषि यंत्र किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराने जैसे प्रयासों की जानकारी देने की तैयारी की जा रही है।
- ड्रोन तकनीक के उपयोग से खेती की लागत कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रधानमंत्री से साझा करने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।