Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bhagalpur Visit: 24 फरवरी को भागलपुर में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, गाड़ियों के लिए ये रास्ते रहेंगे बंद

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 12:42 PM (IST)

    Bhagalpur News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के मद्देनजर हवाई अड्डा पुलिस छावनी में तब्दील हो जाएगा। चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे। डीएम डा. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि चार हजार से अधिक पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे। तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा लेकिन एंबुलेंस को अनुमति होगी। सभा स्थल तक पहुंचने के लिए कम से कम एक किलोमीटर पैदल चलना होगा।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को आएंगे भागलपुर (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। PM Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर हवाई अड्डा पुलिस छावनी में तब्दील होगा। चप्पे-चप्पे पर जवानों की नजर रहेगी। डीएम डा. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को बताया कि चार हजार से अधिक पुलिस बलों को व दंडाधिकारी को सुपर जोनल व यातायात व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त किया जाएगा। एंबुलेंस को नहीं रोका जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक नो ट्रैफिक जोन

    लेकिन एंबुलेंस में अनावश्यक हूटर बजाने पर कार्रवाई होगी। सभा स्थल तक पहुंचने के लिए कम से कम एक किलोमीटर सफर करना होगा। तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक नो ट्रैफिक जोन होगा। यहां लोग सिर्फ पैदल आ-जा सकेंगे। बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।

    जगह-जगह दंडाधिकारी तैनात होंगे जो लोगों को गाइड करेंगे। नवगछिया की ओर से आने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। वे हाउसिंग बोर्ड परिसर और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बगल में वाहन पार्क कर सकेंगे। सभा स्थल के चारो ओर छोटे-बड़े पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसमें 3500 बस और आठ हजार छोटी गाड़ियों का पड़ाव कर सकेंगे।

    यहां होगी पार्किंग

    अजगैवीनाथ की ओर से आने वाले वाहनों की टोल प्लाजा के पास होगी पार्किंग। हाउसिंग बोर्ड से 600 मीटर की दूरी पर हवाई अड्डा होगा। इसके लिए अश्वरोही के बगल से वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है। कहलगांव की ओर से आने वाले वाहनों का पड़ाव इंजीनियरिंग कालेज, ट्रिपल आईटी में होगा।

    यहां पेयजल और शौचालय की व्यवस्था होगी। इसके साथ खानपान के लिए वेंडर को दुकान लगाने की इजाजत दी गई है। हवाई अड्डा परिसर में 100 यूनिट शौचालय की व्यवस्था की गई हैं। इसके साथ 15 वाटर एटीएम की सुविधा होगी।

    पीएम मोदी की यात्रा से जुड़ी 4 प्रमुख बाातें

    • अजगैवीनाथ की ओर से आने वाले वाहनों की टोल प्लाजा के पास होगी पार्किंग
    • कहलगांव की ओर से आने वाले वाहनों का इंजीनियरिंग कालेज, ट्रिपल आइटी में होगा पड़ाव
    • प्रधानमंत्री की सभा को लेकर हवाई अड्डा पुलिस छावनी में होगा तब्दील
    • सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, चार हजार पुलिस बलों की होगी तैनाती

    जगह-जगह साइकिल स्टैंड बनाए जाएंगे

    जगह-जगह साइकिल स्टैंड बनाए जाएंगे। डीएम ने कहा कि किसी भी अफवाह से बचे और इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दें। वाहन अगर खराब होंगे तो इसके लिए प्रशासन ने क्रेन की व्यवस्था की हैं। समय रहते क्रेन से खराब वाहन को हटा दिया जाएगा। भागलपुर में 21 को पीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने दिल्ली से एसपीजी की टीम पहुंच जाएगी।

    comedy show banner