PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी, किसानों के खाते में पहुंचे 2000-2000 रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी कर दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सांसद गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद हैं। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंगिका पहुंच चुके हैं। इसी के साथ, उन्होंने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी कर दी है। पीएम ने 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा पर इस समय महाशिवरात्रि की भी तैयारियां चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र समय में, मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है। करीब 22 हजार करोड़ रुपये एक क्लिक पर देशभर के किसानों के खातों में पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं। ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, महिला और नौजवान। NDA सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है।
पीएम ने कहा कि महाकुंभ के समय में मंदराचल की इस धरती पर आना बड़ा सौभाग्य है। इस धरती में आस्था भी है, विरासत भी है और विकसित भारत का सामर्थ्य भी है। ये शहीद तिलका मांझी की धरती है और सिल्क सिटी भी है।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सांसद गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय मंच पर मौजूद हैं।
भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जिप से सभा स्थल पर पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हाथ जोड़े कुछ इस अंदाज में नजर आए।#Bihar #BiharPolitics #PMModi #Bhagalpur #PMKisan #NitishKumar pic.twitter.com/BiqnAcjvx3
— Yogesh Sahu (@ysaha951) February 24, 2025
पीएम मोदी की ऐसी दीवानगी... बन गए उनके हनुमान
प्रधानमंत्री मोदी की ऐसी दीवानगी की खुद को उनका हनुमान बना दिया। हम बात कर रहे हैं बेगूसराय के पानहंस के रहने वाले 44 वर्षीय श्रवण शाह की। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में मौजूद हैं। इसको लेकर उनके अंदर गजब का उत्साह देखने को मिला।
उन्होंने बताया कि कहीं भी प्रधानमंत्री को सभा होती है, तो मैं वहां जाता हूं। उन्होंने कहा कि मोदी नए भारत का नए राम हैं। उन्होंने देश की दिशा दशा को नई ऊंचाई प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि पहली बार 8 अक्टूबर 2015 को मैं उनकी सभा में शामिल हुआ था। श्रवण बेगूसराय कोर्ट के निबंधन कार्यालय में मुंशी का काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि वो अपने पैसे से सभी जगह जाता हैं। अगर पैसा नहीं होता है तो कर्ज लेकर जाता हूं, लेकिन उनकी हर सभा में शामिल होता हूं।
डीडीसी और जदयू नेत्री के बीच बहस
वीवीआईपी दीर्घा में बैठे लोगों के सामने आने पर भागलपुर डीडीसी पर कुछ लोग भड़क गए। इस दौरान डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह और जेडीयू के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अर्पणा कुमारी में तीखी बहसबाजी हुई।
Source:
पीएम किसान निधि योजना: https://pmkisan.gov.in/
ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: पीएम मोदी का नाम लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, PK को बता दिया अपना दोस्त
ये भी पढ़ें- Bihar: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, नीतीश सरकार लागू करेगी कैडेर मैनेजमेंट मॉड्यूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।