PM Kisan 19th Installment: आ गई फाइनल डेट, PM मोदी इस दिन जारी करेंगे 19वीं किस्त के 2000-2000 रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में किसानों को संबोधित करेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त (PM Kisan Yojana) जारी करेंगे। बता दें कि सिर्फ बिहार में 80 लाख किसान सम्मान निधि के लाभुक हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में किसानों को संबोधित करेंगे। यहीं से देश भर के लिए किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे। ये बातें सूबे के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार रात करीब नौ बजे भागलपुर परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा परिसर में प्रधानमंत्री की होने वाली यह सभा विशेष रूप से किसानों के लिए होगी। उनका अभिनंदन समारोह किया जाएगा। केंद्रीय बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। समारोह में सूबे के राज्यपाल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उप मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे।
मंगल पांडेय ने कहा कि सिर्फ बिहार में 80 लाख किसान सम्मान निधि के लाभुक हैं। सौभाग्य है कि बिहार की धरती से देश के किसानों के खाते में योजना मद की राशि जारी होगी। प्रधानमंत्री आएंगे तो किसानों के हित और भलाई की बातें होगी। केंद्रीय बजट में बिहार के किसानों के हित में प्रविधान रखा गया है।
मिथिलांचल, कोसी और भागलपुर क्षेत्र में मखाना की खेती होती है। बड़ी खुशखबरी बजट के माध्यम से मिली है। यहां मखाना बोर्ड की स्थापना होगी। ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा का निर्माण भागलपुर में होने से फसलों का उत्पादन विदेशों तक जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक ललन पासवान, विधायक ई. शैलेंद्र, एमएलसी डा. एनके यादव आदि थे।
विभागीय अधिकारी के साथ मंत्री ने की समीक्षा
कृषि मंत्री ने भागलपुर परिसदन पहुंचने से पहले डीएम व विभागीय अधिकारी के साथ हवाई अड्डा परिसर का निरीक्षण किया। यहां करीब पांच हेलीपैड बनाए जाएंगे। सभा स्थल पर हैंगर भी लगाया जाएगा। परिसदन में कृषि सचिव, डीएम, बीएयू, डीडीसी व कृषि विभाग के अधिकारी के साथ कार्यक्रम की कार्ययोजना को लेकर समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कृषि विभाग के लोग काफी उत्साहित हैं।
मंत्री ने कहा कि भागलपुर में वे चार-पांच दिन रहेंगे। आयोजन की तैयार के साथ ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की कमियों को देखेंगे। अन्य अस्पतालों का औचक निरीक्षण भी होगा। मंत्री के भागलपुर पहुंचने से पूर्व विभाग के सचिव ने डीएम और एसएसपी के साथ बैठक की। हवाई अड्डे का जायजा लिया। हेलीपैड और ट्रैफिक रूट को लेकर भी चर्चा की गई।
एनडीए के कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे जनसंपर्क
हवाई अड्डा में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर गुरुवार को मंत्री मंगल पांडेय वृंदावन में एनडीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। एनडीए के सभी पांचों घटक दल इसकी तैयारी में जुट गए है।
गांव-गांव में घर-घर जाकर कैंपन करेंगे। किसानों को आमंत्रित किया जाएगा। भागलपुर के आसपास के जिलों में आभार व अभिनंदन समारोह के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।
लालू ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा: मंगल
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बिहार में बिजली फ्री और माई बहिन योजना के बयान पर मंगल पांडेय ने पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि लालू यादव की जब सरकार थी तो उन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा, जेल गया और अब बेल पर हैं। उन्होंने जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार कियाा। मंत्री ने कहा कि राहुल घूमते रहे, उनका कोई नोटिस नहीं लेता है। हमारी सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय लिया था। इसमें कोई आपत्ति नहीं आई। राहुल गांधी को बिहार की जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।