Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 19th Installment: इस दिन जारी होगी 19वीं किस्त, मगर हजारों किसानों को नहीं मिलेंगे 2000 रुपये

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 07:29 PM (IST)

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जामताड़ा जिले में 60 प्रतिशत से अधिक आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं। एक ही भूमि पर परिवार के कई सदस्यों द्वारा आवेदन और अपेक्षित दस्तावेजों की कमी को इसके पीछे कारण बताया जा रहा है। 27 दिसंबर 2024 तक जिले से कुल 66590 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिसमें से केवल 19712 को ही योग्य पाया गया।

    Hero Image
    पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट

    संवाद सहयोगी, जामताड़ा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के स्वत: निबंधन के 60 प्रतिशत से अधिक लाभुकों के आवेदनों को त्रुटिपूर्ण करार दिया गया है।

    आवेदकों को अयोग्य करार दिए जाने के पीछे एक ही जमीन पर परिवार के कई सदस्यों द्वारा आवेदन करना और अपेक्षित दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड नहीं करना बताया जा रहा है।

    मालूम हो कि पिछले वर्ष से सरकार ने जब से स्वत: निबंधन की सुविधा उपलब्ध कराई है, तब से लेकर 27 दिसंबर 2024 तक जिले से कुल 66,590 किसानों ने सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन आवेदन किया।

    19,712 आवेदन हुए स्वीकृत

    हालांकि, उनमें से मात्र 19,712 आवेदनों को ही योग्य पाया गया है, जबकि 1089 को लंबित रखा गया है। उन आवेदनों की जांच की जा रही है।

    मालूम हो कि जिले में कुल छह प्रखंड जामताड़ा, नारायणपुर, करमाटांड़, नाला, कुंडहित व फतेहपुर है। इन सभी प्रखंड के अलग-अलग गांव से 66,590 लोगों ने खुद ऑनलाइन आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के लिए किया था। सभी आवेदन को जिला से राज्य के पोर्टल पर अनुमोदन को भेजा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल में स्वत: निबंधन के आए आवेदन:

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पूर्व में पंचायत स्तर पर आवेदन की व्यवस्था थी। जमीन के दस्तावेजों के साथ संपूर्ण विवरण दिया जाता था। करीब दो वर्ष पूर्व सरकार ने स्वत: निबंधन का विकल्प दे दिया। उसके बाद आवेदनों की बाढ़ आ गई।

    अनुमंडल एवं जिला स्तर पर करीब-करीब सारे आवेदनों को स्वीकृत करते हुए अनुमोदन के लिए अग्रसारित कर दिया गया, लेकिन जब स्टेट स्तर पर इसकी गहनता से जांच हुई तो 60 प्रतिशत से अधिक आवेदन निरस्त कर दिए गए।

    स्वत: निबंधन का विकल्प मिलने के बाद आवेदनों की बाढ़ आ गई है। एक ही भूमि पर परिवार के कई सारे लोग आवेदन कर रहे हैं। योजना के लिए जितने सारे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, बहुत सारे आवेदनों में उन दस्तावेजों का अभाव है। यही कारण है कि राज्य ने 50 हजार से अधिक आवेदनों को निरस्त कर दिया है। यह पूरे राज्य का हाल है। - लव कुमार, कृषि पदाधिकारी, जामताड़ा

    कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त?

    बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। किसान अब योजना की 19वीं किस्त (PM Kisan Yojana 19th Installment) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    बता दें कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर होंगे और उसी दिन किसानों के बैंक अकाउंट में किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी।

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 95 प्रतिशत आवेदन फर्जी, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: कब जारी होगी 19वीं किस्त? इन किसानों के बैंक अकाउंट में नहीं आएंगे 2000-2000 रुपये