Vikramshila Express: प्रयागराज जंक्शन पर नहीं रुकेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस, रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला
महाकुंभ समापन के बाद रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। भागलपुर से दिल्ली के लिए एक नई होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जिससे इनकी संख्या पांच हो जाएगी। नई दिल्ली-भागलपुर होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 9 12 16 17 20 मार्च को होगा। ट्रेन में 22 कोच होंगे और कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा जैसे पटना प्रयागराज और दिल्ली।

जागरण टीम, भागलपुर/मुंगेर। महाकुंभ के समापन के साथ ही कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी कर दिया गया है। विक्रमशिला एक्सप्रेस (Vikramshila Express) का प्रयागराज स्टेशन (Prayagraj Station) पर ठहराव भी बंद हो गया है। रेलवे अब होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर रही है।
दिल्ली, मुंबई सहित भागलपुर से चलने और इस स्टेशन से होकर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने और वेटिंग की वजह से होली में घर आने और यहां से दूसरे जगह जाने वाले यात्रियों की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
भागलपुर और दिल्ली के लिए एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके साथ ही होली स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी।
स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
इनमें 03417/03418 मालदा टाउन- उधना होली स्पेशल, 03425/03426 मालदा टाउन-पुणे होली स्पेशल, 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल, 03413/03414 मालदा टाउन-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
हालांकि, इनमें से एक भी ट्रेन को भागलपुर से सीधे संचालन नहीं किया गया है। भागलपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है, लेकिन 04068/04067 नई दिल्ली-भागलपुर होली स्पेशल का संचालन भागलपुर से किया गया है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में अभी भी दो ट्रेनें कम हैं।
नई दिल्ली-भागलपुर होली स्पेशल ट्रेन का रूट और शेड्यूल
- इधर, पूर्व रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 04068 नई दिल्ली से रवि और बुधवार को 9, 12,16 व मार्च को चार ट्रिप और भागलपुर से ट्रेन संख्या 04067 सोमवार और गुरुवार को 10,13,17 व 20 मार्च को चार ट्रिप चलेगी।
- नई दिल्ली से दोपहर 2 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे यह ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी। डेढ़ घंटे के बाद भागलपुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी।
22 कोच वाली इस ट्रेन में 20 जनरल कोच और दो स्लीपर बोगियां रहेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में अजगैबीनाथ धाम, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, लखीसराय, हाथीदह, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
कोचिंग यार्ड बनने के बाद बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या
जमालपुर डीजल शेड की तरफ निर्माणाधीन कोचिंग यार्ड का निर्माण पूरा होने के बाद ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी। यह बात मालदा रेल मंडल के मंडल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने गुरुवार को जमालपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कहीं। डीआरएम स्टेशन परिसर व सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान उनके साथ संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। छोटी बड़ी चीजों की गहनतापूर्वक जांच कर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए। डीआरएम लगभग ढाई घंटे से अधिक समय तक संयुक्त क्रू विश्रम गृह (रनिंग रूम) पहुंच कर वहां मौजूद गार्ड व ड्राइवर से मिलकर उनकी सुविधा व सुविधा के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने गार्ड व ड्राइवर की कार्यशैली को और ज्यादा बेहतर बनाने को लेकर भी कई बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन लोगों की सुविधा को और विस्तार करने के साथ-साथ सभी कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों का बिंदु बार निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी चीजों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारी को बेहतर का निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।