Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: भागलपुर, बांका और मुंगेर वालों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी नई ट्रेन की सौगात; जानिए रूट

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 02:05 PM (IST)

    जल्द ही भागलपुरवासियों को एक और नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस को अब भागलपुर तक विस्तारित किया जा रहा है। मालदा मंडल द्वारा फिजिबिलिटी टेस्ट की रिपोर्ट भेज दी गई है। अनुमति मिलते ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और भागलपुर बांका और मुंगेर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    भागलपुर, बांका और मुंगेर वालों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी नई ट्रेन की सौगात (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जल्द ही शहर वासियों को एक और नई ट्रेन की सौगात मिलेगी। भागलपुर के रास्ते प्रस्तावित लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस अब जल्द ही चलने वाली है। दरअसल, रेलवे द्वारा इस ट्रेन को बरौनी से भागलपुर तक विस्तारित किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस के भागलपुर तक विस्तारित करने को लेकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर कर भेज दी गई है।

    लखनऊ मंडल से अनुमति का इंतजार

    मालदा मंडल ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयार है। बस लखनऊ मंडल से इसकी अनुमति का इंतजार है। इसके बाद ट्रेन की समय सारणी जारी होगी और ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

    रोजाना चलेगी यह ट्रेन

    रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, मार्च के अंत तक इस ट्रेन के परिचालन की अनुमति मिलने की संभावना है। ट्रेन नम्बर 15204 व 15203 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को प्रतिदिन पर चलाया जाएगा। वहीं, इस ट्रेन के भागलपुर तक विस्तारित होने के बाद भागलपुर, बांका और मुंगेर के लोगों को फायदा होगा।

    आज भी दोनों दिशाओं से रद रहेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस

    कुंभ में हो रही भीड़ की वजह से शुक्रवार को भी विक्रमशिला एक्सप्रेस दोनों दिशाओं से रद रहेगी। वहीं, गुरुवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस के रद रहने से स्टेशन पर सामान्य भीड़ रही। यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई।

    दक्षिण पूर्व रेलवे पर प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का पुनर्निर्धारण

    दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में बंडामुंडा "ए" केबिन के 13 दिनों के प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य और 06 घंटे के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 16 फरवरी से ट्रेन परिचालन प्रभावित होगी। गुरुवार को इस आशय की जानकारी आसनसोल पीआरओ ने दी।

    इन ट्रेनों का पुनर्निर्धारण होगा:

    • 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 21 फरवरी को होने वाली यात्रा आरा से एक घंटे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
    • 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस 21 फरवरी को होने वाली यात्रा को गोरखपुर से 1 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
    • 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल फेयर स्पेशल 24 फरवरी को होने वाली यात्रा सिकंदराबाद से 3 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
    • 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 25 फरवरी को होने वाली यात्रा दुर्ग से 6 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- नहीं जा पाएंगे महाकुंभ! 3 अप्रैल तक प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों में सीट नहीं, हजारों यात्री परेशान

    ये भी पढ़ें- Railway News: बेतिया के लोगों को मिली यह स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, इन तीर्थस्थानों का कर सकेंगे दर्शन