Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: बेतिया के लोगों को मिली यह स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, इन तीर्थस्थानों का कर सकेंगे दर्शन

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:13 PM (IST)

    Indian Railway News बेतिया से दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों की यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) 27 मार्च को रवाना होगी। यह ट्रेन सुगौली रक्सौल बैरगिनिया सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को तिरुपति बालाजी रामेश्वरम मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर कन्याकुमारी मंदिर और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

    Hero Image
    27 मार्च को बेतिया से रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। देखो अपना देश के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) एक बार फिर से भारत गौरव ट्रेन लेकर आया है।

    इस ट्रेन से मल्लिकार्जुन सहित चार धाम का दर्शन कराया जाएगा। यह ट्रेन 27 मार्च को बेतिया से चलेगी। सुगौली, रक्सौल, बैरगिनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर होते हुए यह ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

    यहां से हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर तीर्थ यात्रियों के बैठने के लिए रुकेगी। बुधवार को यह जानकारी आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर संयुक्त रूप से दी।उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिए पहली बार भारत गौरव ट्रेन चलाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 33 फीसदी रियायत 

    रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग 33 फीसदी राहत प्रदान कर रहा है। ट्रेन में दो श्रेणी रखी गयी है। आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर बुकिंग प्रारंभ है। मेडिकल चिकित्सा टीम, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी, टूर एस्कॉर्ट गाइड, श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित रात्रि विश्राम और बस की सुविधा मिलेगी।

    भारत गौरव पर्यटन ट्रेन की जानकारी देते आईआरसीटीसी के अधिकारीगण।

    इस दौरान आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार, कैटरिंग से अमित प्रकाश, सुनील कुमार, चीफ सुपरवाइजर टूरिज्म संजीव कुमार मौजूद थे। मौके पर सीसीआई नीरज पांडेय, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह भी मौजूद थे।

    इन जगहों पर होगा दर्शन

    ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन दर्शन के साथ श्रद्धालु दक्षिण भारत की यात्रा कर सकेंगे। तिरुपति, रामेश्वरम, रामनाथ स्वामी मंदिर, मीनाक्षी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी मल्लिकार्जुन दर्शन के साथ सात अप्रैल को वापसी होगी।

    स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्रियों को इसके लिए 22520 देना होगा। वही कंफर्ट 3 एसी क्लास में यात्रा करने के लिए कुल शुल्क 38310 प्रति व्यक्ति देना होगा।

    बेतिया से चलेगी भारत गौरव ट्रेन

    देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत बेतिया से होने जा रही है। यह ट्रेन 27 मार्च को बेतिया स्टेशन से सुबह सात बजे चलेगी। सांसद डॉ. संजय जायसवाल रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को रवाना करेंगे।

    आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के समय बेतिया रेलवे स्टेशन से काफी संख्या में यात्री गए थे। इसलिए ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ दक्षिण भारत यात्रा की शुरुआत बेतिया रेलवे स्टेशन से करने जा रहे हैं। यह ट्रेन बेतिया से सुबह सात बजे चलेगी।

    सभी यात्रियों को शाकाहारी भोजन सुबह दोपहर एवं रात में कराया जाएगा। सुबह-शाम चाय के साथ प्रत्येक दिन एक बोतल पानी दिया जाएगा। तीर्थ स्थान पर घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस एवं वातानुकूलित बस श्रेणी के हिसाब से दिया जाएगा।

    ट्रेन में मंदिर के लुक में दिखेगी एक स्पेशल बोगी

    भारत गौरव ट्रेन में दर्शन करने वाले यात्रियों के लिए पूजा-पाठ की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए स्पेशल बोगी को मंदिर नुमा बनाया गया है। जिसमें यात्री पूजा-पाठ कर सकते हैं। इस बोगी को मंदिर का लुक दिया गया है। जिससे यात्री अपने इच्छा के अनुसार पूजा-पाठ कर सकते हैं।

    दक्षिण भारत की पहली बार यात्रा कर सकेंगे बिहारी

    देखो अपना देश योजना के तहत पहली बार बिहारवासी दक्षिण भारत की यात्रा करेंगे। इस संदर्भ में मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन के संजीव कुमार ने बताया कि बिहार से इस ट्रेन की शुरुआत पहली बार की जा रही है। इस ट्रेन से जाने वाले यात्री मंदिरों के दर्शन करने के साथ-साथ दक्षिण भारत के लोगों एवं वाहन के माहौल को जान सकेंगे।

    बेतिया के यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था है। बेतिया स्टेशन से भारत गौरव ट्रेन में यहां से जाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

    इस संदर्भ में संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को जो 10 टिकट या उससे अधिक टिकट बुकिंग करते हैं तो उन्हें 750 रुपये का प्रति टिकट रियायत दिया जाएगा। टिकट करने के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों की व्यवस्था की गई है।

    11 कोच की होगी स्पेशल ट्रेन

    अपना देश के तहत चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में 11 कोच शामिल होंगे। जिसमें 600 यात्री सफर करेंगे। कार्यपालक खान-पान पदाधिकारी अमित प्रकाश ने बताया कि इस ट्रेन में 1000 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है । इसका अपना पैंट्रीकार है।

    इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के सुविधा के लिए प्रत्येक बोगी में एक सुरक्षा गार्ड, एक सफाई कर्मी एवं एक टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।

    यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर ये सभी उसका समाधान करेंगे। इस ट्रेन के शुरुआत होने के तुरंत बाद 200 यात्रियों ने टिकट बुकिंग कर लिया है। जबकि इस ट्रेन से मात्र 600 यात्री यात्रा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 

    बिहार-यूपी को मिली एक और स्पेशल ट्रेन, 23 रेलवे स्टेशनों को करेगी कवर; प्रयागराज में 5 मिनट का स्टॉपेज

    Bihar News: 10 हजार करोड़ से बदलेगा बिहार का रेलवे नेटवर्क, 57 प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम