आसनसोल-जयनगर, देवघर-रक्सौल और साहिबगंज-दानापुर के बीच चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें, टाइम टेबल जारी
भागलपुर में श्रावणी मेले के लिए रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें आसनसोल-जयनगर देवघर-रक्सौल और साहिबगंज-दानापुर के बीच चलेंगी। इस निर्णय से श्रावणी मेला ट्रेनों की कुल संख्या 14 हो जाएगी। यह फैसला यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लिया गया है। इन ट्रेनों के चलने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। शुक्रवार से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में कांवड़ियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। तीन और गाड़ियों के संचालन से देश के विभिन्न हिस्सों से चलने वाली श्रावणी मेला ट्रेनों की संख्या 14 हो जाएगी।
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आसनसोल-जयनगर, देवघर-रक्सौल और साहिबगंज-दानापुर के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
मालदा मंडल से जारी सूचना के अनुसार-
- 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल जयनगर से हर शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को 9:00 बजे चलेगी और अगले दिन 11:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 जुलाई से 8 अगस्त तक 13 यात्राएं करेगी।
- 05598 आसनसोल-जयनगर स्पेशल आसनसोल से हर शनिवार, सोमवार और बुधवार को 1:00 बजे चलेगी और तीसरे दिन 6:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 जुलाई से 9 अगस्त तक 13 यात्राएं करेगी।
- 05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल रक्सौल से हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को 12:30 बजे चलेगी और उसी दिन 4:50 बजे देवघर पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 जुलाई से 8 अगस्त तक 12 यात्राएं करेगी।
- 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल देवघर से हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को 5:50 बजे चलेगी और अगले दिन 11:40 बजे रक्सौल पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 जुलाई से 8 अगस्त तक 12 यात्राएं करेगी।
- 03236 दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से हर रविवार को 5:20 बजे चलेगी और उसी दिन 3:25 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 जुलाई से 10 अगस्त तक पांच यात्राएं करेगी।
- 03235 साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल साहिबगंज से हर रविवार को 4:25 बजे चलेगी और अगले दिन 3:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 जुलाई से 10 अगस्त तक पांच यात्राएं करेगी।
ट्रेनों के स्टॉपेज
- 05597/05598 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह और सिमुलतला स्टेशनों पर रुकेगी।
- 05545/05546 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल बांका, बरहट, भागलपुर, अजगैवीनाथ धाम जमालपुर और आभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
- 03236/03235 दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल पीरपैंती, कहलगांव, एकचारी, घोघा, भागलपुर, अकबरनगर, अजगैवीनाथ धाम बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, आभीरपुर और काजरा स्टेशनों पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें- Shravani Mela 2025: मनकठा सहित इन स्टेशनों पर ट्रेनों का होगा अस्थायी ठहराव, लोगों को होंगी सुविधाएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।